Renault ‘Winter Service Camp’: रेनॉल्ट ने शुरू किया ‘विंटर सर्विस कैंप’, जानें क्या होंगे फायदे

भारत में त्योहारी सीजन खत्म हो गया है, लेकिन इस पूरे सीजन में वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री काफी बेहतर रही है। कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स दिए थे। अब चुंकि वाहनों की बिक्री अच्छी हुई है, तो ग्राहकों को बेहतर सर्विस देना भी वाहन निर्माता कंपनियों की जिम्मेदारी है।

Renault ‘Winter Service Camp’: रेनॉल्ट ने शुरू किया ‘विंटर सर्विस कैंप’, जानें क्या होंगे फायदे

इसी के चलते रेनॉल्ट इंडिया ने पूरे देश में एक ‘विंटर सर्विस कैंप' का आयोजन किया है। जानकारी के अनुसार इस कैंप का आयोजन 23 नवंबर से 29 नवंबर, 2020 तक किया जाएगा, जिसका लाभ रेनॉल्ट इंडिया की किसी भी सर्विस फैसिलिटी से उठाया जा सकता है।

Renault ‘Winter Service Camp’: रेनॉल्ट ने शुरू किया ‘विंटर सर्विस कैंप’, जानें क्या होंगे फायदे

इस योजना के तहत कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट एक शानदार ब्रांड ओनरशिव एक्सपीरिएंस का अनुभव देना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने वाहनों का कॉम्प्रिहेंसिव चेकअप और कुछ आफ्टर-सर्विस पर डिस्काउंट ऑफर्स भी पेश किए हैं।

Renault ‘Winter Service Camp’: रेनॉल्ट ने शुरू किया ‘विंटर सर्विस कैंप’, जानें क्या होंगे फायदे

जानकारी के अनुसार इस सर्विस कैंप में ग्राहक चुनिंदा सामान पर 50 प्रतिशत छूट, स्पेयर पार्ट्स पर क्रमशः 10 और 15 प्रतिशत छूट और लेबर फीस जैसे विशेष ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। रेनॉल्ट वाहन मालिक पुन: 10 प्रतिशत की कीमत पर ‘रेनॉल्ट सिक्योर स्कीम' का विकल्प चुन सकते हैं।

Renault ‘Winter Service Camp’: रेनॉल्ट ने शुरू किया ‘विंटर सर्विस कैंप’, जानें क्या होंगे फायदे

इस स्कीम में एक्सटेंडेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस जैसी सेवाएं दी जाएगी। माई रेनॉल्ट ऐप पर एक रजिस्टर्ड अकाउंट वाले ग्राहकों को इंजन ऑयल रिप्लेसमेंट, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Renault ‘Winter Service Camp’: रेनॉल्ट ने शुरू किया ‘विंटर सर्विस कैंप’, जानें क्या होंगे फायदे

रेनॉल्ट डीलरशिप और सर्विस फैसिलिटी पर जाने वाले सभी सदस्यों को कार परफ्यूम के साथ सुरक्षात्मक फेस मास्क का एक पैकेट उपहार के तौर पर दिया जाएगा। योजना के तहत अन्य लाभों में अलग-अलग व्हीकल क्लीनिंग और डिसइंफेक्शन ट्रीटमेंट पर 50 प्रतिशत की छूट शामिल है।

Renault ‘Winter Service Camp’: रेनॉल्ट ने शुरू किया ‘विंटर सर्विस कैंप’, जानें क्या होंगे फायदे

इसके अलावा चुनिंदा ब्रांड्स के टायर्स पर विशेष ऑफ़र का लाभ भी उठाया जा सकता है। बता दें कि रेनॉल्ट इंडिया के पोर्टफोलियो में मौजूदा समय में क्विड, ट्राइबर और डस्टर शामिल हैं। कंपनी के 415 से ज्यादा सेल्स और 475 से ज्यादा सर्विस टचप्वाइंट्स हैं, जिसमें देशभर के 200+ वर्कशॉप ऑन व्हील्स प्लेस शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault India Introduced Winter Service Camp For Its Customers Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 9:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X