Renault After Sales Service Camp: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प’, मिल रही भारी छूट

रेनॉल्ट इंडिया ने पूरे देश में एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके नाम 'वेलकम बैक कैम्प' रखा गया है। इस कैम्प में आफ्टर-सेल्स सर्विस की सुविधा दी जाएगी, जो कि 13 जुलाई से 26 जुलाई तक देश भर के रेनॉल्ट डीलरशिप पर आयोजित किया जाएगा।

Renault After Sales Service Camp: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प’, मिल रही भारी छूट

इसके लिए कंपनी ने अपने सुरक्षा और हाइजीन के प्रोटोकॉल निर्धारित किए हैं, जिनसे ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस योजना के तहत कंपनी के ग्राहक चुनिंदा एक्ससरीज पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Renault After Sales Service Camp: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प’, मिल रही भारी छूट

इसके अलावा ग्राहक कार के स्पेयर पार्ट्स पर 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं, वही लेबर चार्ज पर 15 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी 5 प्रतिशत की छूट इंजन ऑयल बदलने और 5 प्रतिशत छूट एमवाईआर पर रजिस्टर्ड ग्राहकों के लिए दे रही है।

MOST READ: होंडा के बीएस4 अनयूज्ड वाहनों पर मिल रहा भारी डिस्काउंटMOST READ: होंडा के बीएस4 अनयूज्ड वाहनों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Renault After Sales Service Camp: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प’, मिल रही भारी छूट

इसके अलावा कार निर्माता कंपनी ‘रेनॉल्ट सेक्योर' सर्विस पर भी 10 प्रतिशत की छूट दे रही है। इस सर्विस तहत कंपनी की एक्सटेंडेड वॉरंटी और रोडसाइड असिस्टेंट को कवर किया जाता है। इसके साथ कंपनी अपनी अन्य वैल्यू एडेड सर्विसेज पर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रही है।

Renault After Sales Service Camp: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प’, मिल रही भारी छूट

आपको बता दें कि रेनॉल्ट इंडिया के पूरे देश में 370 सेल्स प्वाइंट और 450 सर्विस टच प्वाइंट मौजूद हैं। इन सर्विस ऑफर्स के अलावा कंपनी जुलाई ऑफर्स के तहत अपने अलग-अलग वाहनों पर ग्राहकों को कई तरह के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।

MOST READ: नई किया कार्निवल के इंटीरियर का हुआ खुलासा, दिखती है इतनी शानदारMOST READ: नई किया कार्निवल के इंटीरियर का हुआ खुलासा, दिखती है इतनी शानदार

Renault After Sales Service Camp: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प’, मिल रही भारी छूट

आपको बता दें कि रेनॉल्ट इंडिया ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती हैचबैक कार रेनॉल्ट क्विड का एक नया 1.0-लीटर आरएक्सएल वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी इस कार के मैन्युअल वैरिएंट को 4.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

Renault After Sales Service Camp: रेनॉल्ट ने पेश किया ‘वैलकम बैक सर्विस कैम्प’, मिल रही भारी छूट

वहीं इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 4.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इस कार में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 67 बीएचपी की पॉवर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault India Introduced New After Sales Service With Discount Offers Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 13, 2020, 16:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X