Renault Diwali Sales: रेनॉल्ट ने दीवाली और धनतेरस पर डिलीवरी की 3000 से अधिक कारें

रेनॉल्ट ने दीवाली व धनतेरस सिर्फ दो दिन में ही 3000 से अधिक कारों की डिलीवरी की है, जबकि इसके पहले नवरात्रि के नौ दिनों में कंपनी ने 5000 कारों की डिलीवरी की थी। कंपनी की डिलीवरी को देखकर कहा जा सकता है कि कारों की मांग त्योहारी सीजन पर बेहतरीन रही है।

Renault Diwali Sales: रेनॉल्ट ने दीवाली और धनतेरस पर डिलीवरी की 3000 से अधिक कारें

रेनॉल्ट कारों की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है जो कि इस त्योहारी सीजन में और भी बेहतरीन रही है। हालाँकि माने जा रहे हैं कि इस महीने के आकड़े बेहतरीन रहने वाले हैं, बतातें चले कि कंपनी का मार्केट शेयर 2020 में 3.2 प्रतिशत हो गया है।

Renault Diwali Sales: रेनॉल्ट ने दीवाली और धनतेरस पर डिलीवरी की 3000 से अधिक कारें

यह पिछले साल में 2.5 प्रतिशत रहा था, इसमें 0.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। अक्टूबर 2020 में कंपनी ने अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री की है, कंपनी ने पिछले महीने 11,005 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

Renault Diwali Sales: रेनॉल्ट ने दीवाली और धनतेरस पर डिलीवरी की 3000 से अधिक कारें

बिक्री बढ़ने का कारण वाजिब मॉडल के साथ साथ अच्छी डिस्काउंट भी है, कंपनी इस त्योहारी सीजन में अपने वाहनों पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है थी, इसमें कंपनी की क्विड, डस्टर व ट्राईबर है।

Renault Diwali Sales: रेनॉल्ट ने दीवाली और धनतेरस पर डिलीवरी की 3000 से अधिक कारें

कंपनी की क्विड व ट्राईबर एमपीवी को ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, जो हर महीने औसतन 5000 यूनिट की बिक्री कर रही है। दोनों ही कार सीएमएफ प्लेटफॉर्म पर आधारित है और अपने सेगमेंट में अच्छी बिक्री कर रही है और पकड़ बना चुकी है।

Renault Diwali Sales: रेनॉल्ट ने दीवाली और धनतेरस पर डिलीवरी की 3000 से अधिक कारें

इसके साथ ही कंपनी अपनी पकड़ को बढ़ाने के लिए 34 सेल्स एंड सर्विस पॉइंट को अपने नेटवर्क में जोड़ा है। इसके साथ ही अब देशभर में रेनॉल्ट के 415 सेल्स आउटलेट और 475 से अधिक सर्विस सेंटर हो गए हैं जिसमे से 200 ऑन व्हील्स सर्विस सेंटर हैं।

Renault Diwali Sales: रेनॉल्ट ने दीवाली और धनतेरस पर डिलीवरी की 3000 से अधिक कारें

कंपनी ने कहा कि कोरोना के दौर में भी सेल्स और सर्विस नेटवर्क के विस्तार का काम अपनी गति से चलता रहा ताकि अधिक ग्राहकों को जोड़ा जा सके। रेनॉल्ट के नए शोरूम और सर्विस केंद्रों के खुलने से कोरोना काल में ग्राहकों को काफी सुविधा मिली है।

Renault Diwali Sales: रेनॉल्ट ने दीवाली और धनतेरस पर डिलीवरी की 3000 से अधिक कारें

रेनॉल्ट ने पिछले दो महीनों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में अपने नए डीलरशिप और सर्विस सेंटर खोले हैं। यह भी कंपनी की बिक्री के बढ़ने के मुख्य कारण में से एक हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Sells Over 3000 Cars During Diwali. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 17, 2020, 14:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X