Renault Captur Removed From Website: रेनॉल्ट कैप्चर को कंपनी की वेबसाइट से हटाया गया

भारत में बीते 1 अप्रैल 2020 से बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू कर दिए हैं। इन उत्सर्जन मानकों के लागू होने से पहले ही बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने पोर्टेफोलियो को अपडेट करना शुरू कर दिया था और कुछ बीएस6 वाहनों को लॉन्च भी किया था।

Renault Captur Removed From Website: रेनॉल्ट कैप्चर को कंपनी की वेबसाइट से हटाया गया

एक अप्रैल 2020 के बाद लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने सभी वाहनों को बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट कर दिया था। लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने कुछ वाहनों को बीएस6 मानकों पर अपडेट नहीं किया है।

Renault Captur Removed From Website: रेनॉल्ट कैप्चर को कंपनी की वेबसाइट से हटाया गया

ऐसे में इन वाहन निर्माता कंपनियों इन वाहनों की बिक्री को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार इन वाहनों को बीएस6 अपडेट न देने का कारण इनके कम सेल्स नंबर रहे हैं। रेनॉल्ट इंडिया ने भी अपनी कुछ कारों को बीएस6 अपडेट नहीं दिया है।

Renault Captur Removed From Website: रेनॉल्ट कैप्चर को कंपनी की वेबसाइट से हटाया गया

इनमें से एक रेनॉल्ट की कैप्चर भी है, जिसे कंपनी ने बीएस6 उत्सर्जन मानकों के आधार पर अपडेट नहीं किया है। कंपनी ने इस कार की बिक्री तो पहले ही बंद कर दी थी, लेकिन अब कंपनी इस कार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से भी हटा दिया है।

Renault Captur Removed From Website: रेनॉल्ट कैप्चर को कंपनी की वेबसाइट से हटाया गया

आपको बता दें कि फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने अपनी एसयूवी रेनॉल्ट कैप्चर को भारत में नवंबर साल 2017 में लॉन्च किया था। इस कार को उसी एम0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था, जिस पर रेनॉल्ट की डस्टर को बनाया जाता था।

Renault Captur Removed From Website: रेनॉल्ट कैप्चर को कंपनी की वेबसाइट से हटाया गया

डस्टर के प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने के बावजूद इस कार ने बिक्री के मामले में कोई खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यह कार एक फ्लॉप कार साबित हुई है। रेनॉल्ट ने इस कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उतारा था।

Renault Captur Removed From Website: रेनॉल्ट कैप्चर को कंपनी की वेबसाइट से हटाया गया

इस कार में 1.5-ली., 4-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन लगाया गया था। जहां इसका पेट्रोल 105 बीएचपी की पॉवर और 142 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है, वहींं इसका डीजल इंजन 108 बीएचपी की पॉवर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Renault Captur SUV Removed From Website Ahead Of BS6 Model Launch Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 18, 2020, 15:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X