RedBus Resumes Booking In West Bengal: पश्चिम बंगाल मे बस सेवाएं शुरु, रेडबस ने चालू की बुकिंग

ऑनलाइन बस टिकटिंग प्लेटफॉर्म रेडबस ने बुधवार से पश्चिम बंगाल में राज्यान्तरिक बसों की बुकिंग शुरू कर दी है। पश्चिम बंगाल में 12 बस ऑपरेटरों ने रेड बस के मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिये बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। बस सेवा कोलकाता, आसनसोल, सिलीगुड़ी, रानीगंज और दुर्गापुर जैसे शहरों के लिए शुरू की गई है व बस मार्गों को खोल दिया गया है।

RedBus Resumes Booking In West Bengal: पश्चिम बंगाल मे बस सेवाएं शुरु, रेडबस ने चालू की बुकिंग

बता दें कि लॉकडाउन के चलते बस सेवाओं के बंद होने से राज्य में लाखों लोग अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं। ऐसे में बस सेवाओं के दोबारा शुरू होने से यह लोग अपने गंतव्य पर वापस लौट सकेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार ने बस सेवाओं को शुरू करने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है।

RedBus Resumes Booking In West Bengal: पश्चिम बंगाल मे बस सेवाएं शुरु, रेडबस ने चालू की बुकिंग

जानकारी के अनुसार, 75 से अधिक निजी बसें 2200 से अधिक सीटों की दैनिक क्षमता के साथ अब इन मार्गों पर चलेंगी, बड़े शहरों की यात्रा की उच्च मांग की उम्मीद है क्योंकि हजारों लोग जल्द से जल्द काम पर लौटने की उम्मीद करते हैं।

RedBus Resumes Booking In West Bengal: पश्चिम बंगाल मे बस सेवाएं शुरु, रेडबस ने चालू की बुकिंग

यात्रियों को विशिष्ट बस मार्गों को खोलने के भ्रम की स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए, रेडबस ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर पूर्व पंजीकरण की सुविधा पेश की है। रेडबस उपयोगकर्ताओं को रूट के साथ-साथ फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी कुछ बुनियादी जानकारी ले रही है ताकि बस रूट के खुलने पर यात्रियों को सुचना दी जा सके।

RedBus Resumes Booking In West Bengal: पश्चिम बंगाल मे बस सेवाएं शुरु, रेडबस ने चालू की बुकिंग

रेड बस ने सेफ्टी+ सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शुरू किया है जिसमे सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को पूरा करने वाले बसों को सेफ्टी सेर्टिफिकेट दिया जाता है। रेड बस की स्थापना भारत में 2006 में की गई थी कंपनी ने सिंगापुर और मलेशिया में भी कारोबार शुरू किया है।

RedBus Resumes Booking In West Bengal: पश्चिम बंगाल मे बस सेवाएं शुरु, रेडबस ने चालू की बुकिंग

रेडबस ने लातिन अमेरिका, पेरू और कोलंबिया में भी सेवाएं शुरू कर दी है। हालांकि, देश की एक और बड़ी टिकटिंग कंपनी 'मेक माय ट्रिप' ने रेड बस का अधिग्रण कर लिया है।

RedBus Resumes Booking In West Bengal: पश्चिम बंगाल मे बस सेवाएं शुरु, रेडबस ने चालू की बुकिंग

पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तराखंड, पंजाब, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और केरल में भी बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि 8 जून से लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश में रेस्तरां, मॉल, पार्क और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। हालाँकि कन्टेनमेंट इलाकों में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
RedBus resumes bus ticket booking in West Bengal Kolkata, Asansol, Durgapur routes open. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 19, 2020, 17:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X