Rajasthan Allows Cab Services In Red Zones: राजस्थान में ऑटो व टैक्सी संचालन की मिली इजाजत

राजस्थान सरकार ने सोमवार को इस बात की घोषणा की है कि रेड-जोन में भी ऑटो-रिक्शा और टैक्सी के संचालन की अनुमति दे दी है। इसके अलावा राज्य सरकार ने गुटखा, पान मसाला और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री की भी अनुमति दे दी है।

Rajasthan Allows Cab Services In Red Zones: राजस्थान में ऑटो व टैक्सी संचालन की मिली इजाजत

हालांकि गुटखा और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री के लिए सरकार ने यह नियम जारी किया है कि इन्हें खाकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूक सकते हैं, इसके गैरकानूनी करार दिया गया है और यह एक दंडनीय अपराध होगा।

Rajasthan Allows Cab Services In Red Zones: राजस्थान में ऑटो व टैक्सी संचालन की मिली इजाजत

लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्य सरकार ने राहत देते हुए टैक्सी समेत ओला व ऊबर और ऑटो रिक्शा के संचालन की अनुमति दे दी है। इस संचालन की अनुमति इस शर्त के साथ दी गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Rajasthan Allows Cab Services In Red Zones: राजस्थान में ऑटो व टैक्सी संचालन की मिली इजाजत

इसके अलावा राज्य के पब्लिक पार्क को भी खोला जा रहा है। जानकारी के अनुसार पब्लिक पार्क को सुबह 7 बजे से शाम के 6.45 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है। बता दें कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में इस सभी गतिविधियों की इजाजत पहले ही दी जा चुकी है।

Rajasthan Allows Cab Services In Red Zones: राजस्थान में ऑटो व टैक्सी संचालन की मिली इजाजत

जानकारी के अनुसार सोमवार को राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में 272 नए कोरोना वायरस मामलों में मृत्यु हो गई। इन ताजा मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 7,300 हो गई है।

Rajasthan Allows Cab Services In Red Zones: राजस्थान में ऑटो व टैक्सी संचालन की मिली इजाजत

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य), रोहित कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "राज्य में 272 ताजा मामले सामने आए। इन ताजा मामलों के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7,300 हो गई है।

Rajasthan Allows Cab Services In Red Zones: राजस्थान में ऑटो व टैक्सी संचालन की मिली इजाजत

अधिकारियों का कहना है कि राज्य में पाली से 50 नए मामले सामने आए हैं, वहीं नागौर से 48, जोधपुर से 47, सीकर से 44, चूरू से 17, जयपुर से 13 और उदयपुर से 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 3,077 सक्रिय मामले हैं, वहीं 3,559 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rajasthan State Allows Taxi Auto Rickshaw Services In Red Zone Part Of Ease In Lockdown Rules, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 26, 2020, 10:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X