Rajasthan Govt To Purchase New Vehicles: राजस्थान सरकार खरीदेगी 100 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

टिड्डियों के हमले से देश का उत्तरी राज्य काफी परेशान हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टिड्डे खेत में लगे फसलों को नष्ट कर रहे हैं। भारत 21 सालों बाद रेगिस्तानी टिड्डों के अबतक के सबसे बड़े हमले को झेल रहा है। पाकिस्तान से होते हुए रेगिस्तानी टिड्डों का झुंड पहले राजस्थान में घुसा। इसके बाद पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश तक फैल गया है। यह जहां भी जा रहे हैं वहां फसलों को नष्ट कर रहे हैं।

Rajasthan Govt To Purchase New Vehicles: राजस्थान सरकार खरीदेगी 100 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

राजस्थान सरकार ने टिड्डों के हमले से निपटने के लिए 100 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की खरीद रही है। फायर ब्रिगेड की इन गाड़ियों में टिड्डों को मरने के लिए कीटनाशक स्प्रेयर लगाए गए हैं जो टिड्डों के झुंड पर कीटनाशक का छिड़काव करेंगे।

Rajasthan Govt To Purchase New Vehicles: राजस्थान सरकार खरीदेगी 100 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में अधिकारयों को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों के लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी।

Rajasthan Govt To Purchase New Vehicles: राजस्थान सरकार खरीदेगी 100 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

उन्होंने अधिकारियों को सहायक नियंत्रण अधिकारियों और कृषि पर्यवेक्षकों की भर्ती पूरा करने को कहा जिससे टिड्डी नियंत्रण कार्यों में उनकी तैनाती की जा सके। राज्य के कृषि मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में कई अन्य इलाकों में भी टिड्डियों का हमला हो सकता है इसलिए हमे जिला स्तर पर रणनीति बनाने की जरूरत है।

Rajasthan Govt To Purchase New Vehicles: राजस्थान सरकार खरीदेगी 100 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

देश के अनेक राज्यों में हो रहे टिड्डों के हमले को देखत हुए, हाल ही में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) के विमान पायलट और इंजीनियरों के लिए सर्कुलर जारी किया है जिसमे उन्हें टिड्डों के झुंड को देखते ही तुरंत सूचना देने का आदेश दिया गया है।

Rajasthan Govt To Purchase New Vehicles: राजस्थान सरकार खरीदेगी 100 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

डीजीसीए ने बताया है कि टिड्डों का झुंड हवाई जहाज के लिए खतरनाक हो सकता है। आमतौर पर टिड्डों का झुंड नीचे ही उड़ता है जिससे विमान के टेक ऑफ या लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाएं हो सकती हैं। यह भी हो सकता है कि उड़ान के वक्त ही पायलट पूरी तरह से टिड्डों के कारण कुछ भी ना देख सकें। ऐसे में हादसा भी हो सकता है।

Rajasthan Govt To Purchase New Vehicles: राजस्थान सरकार खरीदेगी 100 फायर ब्रिगेड गाड़ियां

डीजीसीए ने बताया कि टिड्डों का झुंड विमान के वायरलेस संचार को बाधित कर सकता है साथ ही हवा की गति और दिशा का पता लगाने वाले उपकरण को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Rajasthan government to purchase 100 fire brigade vehicles to control locust attack. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X