Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today: आज से रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू, कल से करें सफर

भारतीय रेलवे (INDIAN RAILWAYS) ने आज 29 जून 2020 से तत्काल टिकटों (TATKAL TICKETS) की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। यह तत्काल टिकट बुकिंग वर्तमान में सिर्फ श्रमिक स्पेशल ट्रेन तथा स्पेशल राजधानी ट्रेनों के लिए लायी गयी है।

Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू कल से सफर शुरू

वर्तमान में रेलवे ने 12 अगस्त सभी सामान्य ट्रेन सेवा जैसे पैसेंजर, लोकल आदि को बंद कर दिया है तथा सिर्फ दो तरह श्रमिक स्पेशल ट्रेन तथा स्पेशल राजधानी ट्रेन चलाई जा रही है, इसलिए तत्काल बुकिंग सुविधा सिर्फ इन्हीं ट्रेनों में लागू होगी।

Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू कल से सफर शुरू

कोरोना के चलते यह सुविधा मार्च से ही बंद कर दी गई थी लेकिन अब ट्रेन धीरे-धीरे शुरू की जा रही है ऐसे में टिकट की आखिरी समय में बुकिंग के लिए इसे ला दिया गया है। तत्काल टिकटों को एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे से तथा स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे से बुक किया जा सकेगा।

Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू कल से सफर शुरू

भारतीय रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम पीरियड को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है, यह सुविधा सभी स्पेशल ट्रेन में भी लागू होने वाली है, यानि अब 120 पहले भी टिकट बुक किये जा सकते हैं। सभी ट्रेनों में पार्सल सुविधा भी जारी है।

Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू कल से सफर शुरू

तत्काल टिकट बुकिंग के बाद इस टिकट में सफर करने वालों को अपने साथ आईडी प्रूफ रखना अनिवार्य होगा। साथ ही अगर कई लोग एक साथ सफर कर रहें हैं तो सिर्फ एक ही यात्री की आईडी पर्याप्त होगी। इस दौरान आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी सहित कई अन्य डॉक्यूमेंट मानी होंगे।

Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू कल से सफर शुरू

तत्काल टिकट बुकिंग फिर से शुरू किये जाने की जानकारी सेंट्रल रेलवे के पीआरओ शिवाजी सुतार ने दी है। उन्होंने बताया कि जिन ट्रेन के नंबर 0 से शुरू होते है उन ट्रेनों में वर्तमान में तत्काल ट्रेन बुकिंग की सुविधा लायी गयी है।

Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू कल से सफर शुरू

देश में लॉकडाउन व कोरोना के लगातार बढ़ते मामलें को देखतें हुए कल ही भारतीय रेलवे ने 12 अगस्त सभी ट्रेन टिकट को कैंसल करने का फैसला लिया है तथा सभी टिकट के पैसे यात्रियों को जल्द ही रिफंड कर दिए जायेंगे।

Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today: रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग शुरू कल से सफर शुरू

देश में वर्तमान में 20,000 से अधिक रेलवे कोच कोरोना आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग किया जा रहा है। रेलवे कोच को मॉडिफाई करके कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाये गए है, इसे देश के कई शहरों में उपयोग में लाया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Railways Tatkal Ticket Booking Starts Today.Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 29, 2020, 14:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X