Qatar Airways Offers Free Tickets: कतर एयरवेज डाॅक्टरों को देगी 1 लाख फ्री टिकट

खाड़ी देश कतर की एयरलाइंस कंपनी कतर एयरवेज ने कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक लाख कम्प्लीमेंटरी टिकट देने की घोषणा की है। कतर एयरवेज ने विश्व नर्स दिवस के अवसर पर यह कम्प्लीमेंटरी सेवा प्रदान कर रही है। विश्व नर्स दिवस हर साल 12 मई को मनाया जाता है।

Qatar Airways Offers Free Tickets: कतर एयरवेज डाॅक्टरों को देगी 1 लाख फ्री टिकट, 26 नवंबर तक होगी बुकिंग

कतर एयरवेज ने बताया कि हम विश्व भर में कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के आभारी हैं। कोरोना वारियर्स अपनी जान को खतरे में डाल कर कोरोना मरीजों की जान बचा रहे हैं। डॉक्टरों ने दया, समर्पण और कर्त्तव्यनिष्ठा के कारण दुनिया भर में सैकड़ों हजारों लोगों की जान बचाई है।

Qatar Airways Offers Free Tickets: कतर एयरवेज डाॅक्टरों को देगी 1 लाख फ्री टिकट, 26 नवंबर तक होगी बुकिंग

डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन सहित दुनिया के हर देश के हेल्थकेयर पेशेवर टिकट जीतने के लिए पात्र होंगे। टिकट वितरण के लिए एक एक पारदर्शी और निष्पक्ष आवेदन बनाई जा रही है। प्रत्येक देश को समग्र जनसंख्या आकार के आधार पर टिकट आवंटित किए जाएंगे।

Qatar Airways Offers Free Tickets: कतर एयरवेज डाॅक्टरों को देगी 1 लाख फ्री टिकट, 26 नवंबर तक होगी बुकिंग

जिन स्वास्थ्य पेशेवरों को चुना जाएगा, उन्हें दो राउंडट्रिप टिकट बुक करने की अनुमति दी जाएगी। वे कतर एयरवेज द्वारा सेवा प्रदान किए जाने वाले किसी भी अन्य लोकेशन के लिए टिकर बुक करवा सकते हैं।

Qatar Airways Offers Free Tickets: कतर एयरवेज डाॅक्टरों को देगी 1 लाख फ्री टिकट, 26 नवंबर तक होगी बुकिंग

इसके अलावा, राजधानी दोहा में हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में एयरलाइन के हब पर किसी भी कतर ड्यूटी-फ़्री रिटेल आउटलेट पर फ्रंटलाइन कार्यकर्ता को 35% छूट भी मिलेगी। हालांकि, टिकटों को 26 नवंबर से पहले बुक किया जाना जरूरी है और यात्रा 10 दिसंबर, 2020 तक वैध है।

Qatar Airways Offers Free Tickets: कतर एयरवेज डाॅक्टरों को देगी 1 लाख फ्री टिकट, 26 नवंबर तक होगी बुकिंग

एयरलाइन ने यह भी कहा है कि कम्प्लीमेंटरी टिकेटों को रिशेड्यूल या कैंसिल करने पर किसिस भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। कैंसिल किए गए टिकट को दोबारा बुक किया जा सकता है।

Qatar Airways Offers Free Tickets: कतर एयरवेज डाॅक्टरों को देगी 1 लाख फ्री टिकट, 26 नवंबर तक होगी बुकिंग

बता दें, भारतीय एयरलाइन वाहक एयर इंडिया ने विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'वंदे भारत मिशन' की शुरूआत कर दी है। इस मिशन के तहत 64 उड़ानों को 8 मई से 14 मई तक संचालित किया जा रहा है।

Qatar Airways Offers Free Tickets: कतर एयरवेज डाॅक्टरों को देगी 1 लाख फ्री टिकट, 26 नवंबर तक होगी बुकिंग

मिशन वंदे भारत में लौटने वाले लोगों को यात्रा का पूरा खर्च और स्वदेश वापसी के बाद 14 दिनों के हॉस्पिटल या कहीं अन्य जगह क्वारंटीन सुविधा के लिए पैसे देने होंगे। इस मिशन में एयर इंडिया के विमानों के साथ नौसेना के जंगी जहाजों से भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Qatar airways offers one lakh complementary air tickets to doctors and health workers. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X