पंजाब में परिवहन क्षेत्र से खत्म होगा एकाधिकार, जारी होंगे 5,000 नए मिनी बस परमिट

पंजाब सरकार पर लगातार विपक्ष से परिवहन माफिया को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। जिसके चलते पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने युवाओं के लिए 5,000 नई मिनी बसों का परमिट और 2,000 अतिरिक्त रूट का परमिट देने की घोषणा की है।

पंजाब में परिवहन क्षेत्र से खत्म होगा एकाधिकार, जारी होंगे 5,000 नए मिनी बस परमिट

इस घोषणा का उद्देश्य इस व्यवसाय से एकाधिकार और अनुचित मुनाफाखोरी को हटाना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने संसद में इस बात का भी ऐलान किया है कि महिलाओं यात्रियों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

पंजाब में परिवहन क्षेत्र से खत्म होगा एकाधिकार, जारी होंगे 5,000 नए मिनी बस परमिट

बता दें कि यह छूट सरकार द्वारा चलाई जा रही बसों में दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने संसद में कहा कि "मैनें हमेशा से ही परिवहन क्षेत्र के बारे में सुना है। इस व्यवसाय से एकाधिकार और अनुचित मुनाफाखोरी को हटाने की जरूरत है।"

पंजाब में परिवहन क्षेत्र से खत्म होगा एकाधिकार, जारी होंगे 5,000 नए मिनी बस परमिट

उन्होंने कहा कि "इसी के चलते हमने ये निर्णय लिया है कि हम 2,000 अतिरिक्त रूट परमिट देंगे। इसके साथ ही युवाओं के लिए 5,000 नए मिनी बस परमिट भी जारी करेंगे।"

पंजाब में परिवहन क्षेत्र से खत्म होगा एकाधिकार, जारी होंगे 5,000 नए मिनी बस परमिट

अमरिंदर सिंह ने इस बात का भी आश्वासन दिया है कि अगर कोई भी गैरकानूनी परिवहन परमिट पाया जाता है, तो उसे तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे 142 वाहनों को कारण बताओ नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है।

पंजाब में परिवहन क्षेत्र से खत्म होगा एकाधिकार, जारी होंगे 5,000 नए मिनी बस परमिट

आगे उन्होंने कहा कि बाकी बचे 212 परिमिट को भी 15 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि परमिट जारी करने में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाएगी और एकाधिकार को तोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

पंजाब में परिवहन क्षेत्र से खत्म होगा एकाधिकार, जारी होंगे 5,000 नए मिनी बस परमिट

राज्य परिवहन नीति के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि "यह मामला उप-न्यायिक है, लेकिन इसमें अदालत के निर्देशों के अनुसार जरूरी कार्रवाई की जाएगी और जल्द से जल्द समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Punjab CM announces 5000 mini bus permits for youth to check monopoly and undue profiteering in state, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X