Premium Hatchback Sales November 2020: प्रीमियम हैचबैक सेल्स नवंबर: मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

पिछले महीने इस सेगमेंट में मारुति बलेनो पहले नंबर पर रही है, वहीं हुंडई आई20 दूसरे स्थान पर रही है तथा दोनों ही मॉडल की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है, लेकिन इसके बावजूद टाटा अल्ट्रोज की वजह से इस सेगमेंट की बिक्री में बड़ी बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि 38,553 यूनिट रही है।

Premium Hatchback Sales November 2020: प्रीमियम हैचबैक सेल्स नवंबर: मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

इस सेगमेंट में 15 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि पिछले नवंबर 33,481 यूनिट बेचीं गयी है। मारुति बलेनो ने इस सेगमेंट में अभी भी पकड़ बनाई हुई है जिस वजह से पहले नंबर पर रही है, इस मॉडल की पिछले नवंबर 17,872 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Premium Hatchback Sales November 2020: प्रीमियम हैचबैक सेल्स नवंबर: मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

जो कि पिछले नवंबर 18,047 यूनिट रही है। वहीं दूसरी मॉडल हुंडई आई20 रही है, जो कि पहली मॉडल से 8,776 यूनिट से पीछे रही है, ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सेगमेंट में मॉडलों के बीच बड़ा अंतर है, नए अवतार में लाये जाने के बाद भी आई20 बिक्री में 10000+ यूनिट का आकड़ा पार नहीं कर पायी है।

Premium Hatchback Sales November 2020: प्रीमियम हैचबैक सेल्स नवंबर: मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

हुंडई आई20 की पिछले महीने 9096 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले नवंबर के 10,446 यूनिट के मुकाबले 13 प्रतिशत कम रही है। इसके बाद टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज रही है, जिसकी नवंबर में 6260 यूनिट बेची गयी है, जिस वजह से यह अपने सेगमेंट में तीसरी व कंपनी की बिक्री के अनुसार पहले नंबर पर रही है।

Premium Hatchback Sales November 2020: प्रीमियम हैचबैक सेल्स नवंबर: मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

टोयोटा ग्लैंजा की बिक्री में 5 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है, जो कि पिछले महीने 2428 यूनिट रही है, वह पिछले महीने बिक्री 2313 यूनिट रही है। फोर्ड की फ्रीस्टाइल की बिक्री में 79 प्रतिशत की बड़ी बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि नवंबर 2019 के 632 युनिट के मुकाबले 1134 यूनिट रही है।

Premium Hatchback Sales November 2020: प्रीमियम हैचबैक सेल्स नवंबर: मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

फॉक्सवैगन पोलो की 1130 यूनिट बेची गयी है, जो कि पिछले साल 1702 यूनिट रही है, इसमें 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। होंडा जैज की बिक्री में 86 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि नवंबर 2020 में 633 यूनिट रही है, वह नवंबर 2019 में 341 यूनिट बेची गयी थी।

Premium Hatchback Sales November 2020: प्रीमियम हैचबैक सेल्स नवंबर: मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

होंडा जैज को नए अवतार में लाया गया है लेकिन फिर भी 1000 का आकड़ा पार नहीं कर पायी है, लेकिन इसकी में बड़ी बढ़त दर्ज की गयी है। हालांकि बलेनो और अन्य दूसरे मॉडलों की बिक्री में बड़ी फर्क है, ऐसे में अन्य कंपनियों को अंतर को पाटने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी।

Premium Hatchback Sales November 2020: प्रीमियम हैचबैक सेल्स नवंबर: मारुति बलेनो, हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज

टाटा अल्ट्रोज इसमें थोड़ी सफल होती हुई दिख रही है और यह अब तक की दूसरी सबसे अधिक बिक्री रही है। यह देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक है, जिस वजह से यह ग्राहकों को खींचने में कामयाब रही है। अब अन्य प्रतिस्पर्धियों को आगे आने के लिए मेहनत करनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Premium Hatchback Sales November 2020: Maruti Baleno, Tata Altroz. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 8, 2020, 12:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X