Pravaig Extinction MK1 EV: प्रवैग एक्सटिंक्शन एमके1 ईवी सेडान का 4 दिसंबर को होगी पेश, जानें फीचर्स

बेंगलुरु स्थित एक इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी प्रवैग डायनैमिक्स भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का खुलासा 4 दिसंबर को करने वाली है। कंपनी ने इस कार कार नाम एक्सटिंक्शन एमके रखा है। बता दें कि प्रवैग डायनैमिक्स फ्रांस की रिन्यूएबल एनर्जी जनरेशन कंपनी एरेन समूह का ही हिस्सा है।

Pravaig Extinction MK1 EV: प्रवैग एक्सटिंक्शन एमके1 ईवी सेडान का 4 दिसंबर को होगी पेश, जानें फीचर्स

एरेन समूह ने ही प्रवैग डायनैमिक्स की बैंगलोर, कर्नाटक में एक फैसिलिटी और कार्यशाला की स्थापना की है। तो चलिए इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने से पहले हम आपको थोड़ी जानकारी इस कंपनी के बारे में भी दे देते हैं।

Pravaig Extinction MK1 EV: प्रवैग एक्सटिंक्शन एमके1 ईवी सेडान का 4 दिसंबर को होगी पेश, जानें फीचर्स

अन्य ओईएम कंपनियों के विपरीत प्रवैग का उद्देश्य ईवी बाजार में व्यापक बिक्री और सर्विस चेन नेटवर्क के साथ प्रवेश करना नहीं है। इसके बजाय यह होटल और कॉर्पोरेट संस्थाओं की तरह कमर्शियल और फ्लीट के ग्राहकों की सेवा पर केंद्रित होने वाली है।

Pravaig Extinction MK1 EV: प्रवैग एक्सटिंक्शन एमके1 ईवी सेडान का 4 दिसंबर को होगी पेश, जानें फीचर्स

कंपनी ने इस बात को साफ किया है कि वह अपनी कारों को बेचने के लिए कोई अधिकृत शोरूम नहीं खोलेगी। कंपनी की कार एक्सटिंक्शन को सिर्फ सब्सक्रिप्शन या लीज़िंग प्रोग्राम के लिए ही पेश किया जाएगा। बता दें हाल ही में इस कार की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं।

Pravaig Extinction MK1 EV: प्रवैग एक्सटिंक्शन एमके1 ईवी सेडान का 4 दिसंबर को होगी पेश, जानें फीचर्स

यह एक प्रोटोटाइप की तस्वीरें थीं, जो कि लेवल-6 का प्रोटोटाइप था और जो उत्पादन मॉडल के लगभग करीब है। जानकारी के अनुसार टेस्ट म्यूल को बाजार में उतारने से पहले टेक्निकल और एक्सटीरियर में कई बदलाव किए जाएंगे और इसे लेवल-9 तक पहुंचाया जाएगा।

Pravaig Extinction MK1 EV: प्रवैग एक्सटिंक्शन एमके1 ईवी सेडान का 4 दिसंबर को होगी पेश, जानें फीचर्स

एक्सटीरियर डिजाइन का बात करें तो यहां पर एक पतली फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल देखने को मिलती है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर कंपनी ने 17-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। फिलहाल इसमें 2-डोर कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है।

Pravaig Extinction MK1 EV: प्रवैग एक्सटिंक्शन एमके1 ईवी सेडान का 4 दिसंबर को होगी पेश, जानें फीचर्स

इसे 4-डोर सेटअप से रिप्लेस किया जा सकता है। एक्सटिंक्शन में फ्लोर-प्लेस्ड 96 किलोवॉट ऑवर की बैटरी मिलेगी, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर को पॉवर देगी। यह मोटर 130 बीएचपी पॉवर और 196 एनएम टॉर्क उत्पन्न करेगी। कंपनी का दावा है कि यह कार फुल चार्ज पर 504 किमी की रेंज प्रदान करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pravaig Extinction MK1 EV Sedan To Be Unveiled On 4 Dec Features Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 14:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X