Pravaig Extinction MK-1 EV: टेस्ला को टक्कर देने आई देसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लाॅन्च

भारत में भी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण शुरू हो चुका है। बेंगलुरु स्थित प्रवेग डायनामिक्स ने हाल ही में लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान का खुलासा किया है। इस कार को भारत की टेस्ला कहा जा रहा है। यह कार प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके-1 है जो पूरी तरह भारत में निर्मित लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है। कंपनी बेंगलुरु में इस कार की टेस्टिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक इस कार को अगले साल लॉन्च किया जाना है।

Pravaig Extinction MK-1 EV: टेस्ला को टक्कर देने आई देसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लाॅन्च

चूंकि यह एक लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है, इस कार के कुछ फीचर्स ऐसे है जो कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए काफी हैं। बताया जाता है कि इस कार की मुख्य प्रतिद्वंदी टेस्ला हो सकती है। रेंज और चार्जिंग के मामले में यह कार कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती नजर आ रही है।

Pravaig Extinction MK-1 EV: टेस्ला को टक्कर देने आई देसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी दावा करती है कि प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके-1 सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई कुछ इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो, हुंडई कोना ईवी सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर, एमजी जेडएस ईवी 340 किलोमीटर और टाटा नेक्सन ईवी 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Pravaig Extinction MK-1 EV: टेस्ला को टक्कर देने आई देसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लाॅन्च

वहीं, लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों में फॉक्सवैगन आईडी.3 500 किलोमीटर और टेस्ला मॉडल 3 507 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। हाल में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी एसयूवी की प्रमाणित रेंज 350 किलोमीटर है।

Pravaig Extinction MK-1 EV: टेस्ला को टक्कर देने आई देसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लाॅन्च

इससे साबित होता है कि यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में अन्य कारों को कड़ी चुनौती दे सकती है। प्रवेग एक्सटिंक्शन एमके-1 केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जो फास्ट चार्जिंग के तौर पर काफी बेहतर है।

Pravaig Extinction MK-1 EV: टेस्ला को टक्कर देने आई देसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लाॅन्च

कार में 96 kWh की बैटरी लगाई गई है जो इसके इलेक्ट्रिक मोटर को संचालित करता है। कार का इलेक्ट्रिक मोटर 200 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। कार की टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रतिघंटा और होगी और यह केवल 5.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Pravaig Extinction MK-1 EV: टेस्ला को टक्कर देने आई देसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी का दावा है कि इस कार में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास जैसा लग्जरी और कम्फर्ट दिया जाएगा। कंपनी बताती है कि यह कार 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आएगी। कार के डिजाइन की बात करें तो यह एक सेडान के जैसी दिखती है। कार का डिजाइन क्लीन लेकिन आकर्षक है। कार के सामने दो एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं जिन्हे बीच में दिए गए एलईडी स्ट्रिप से जोड़ा गया है।

कार के पीछे टेललाइट का भी कुछ ऐसा ही स्ट्रक्चर है। कार में दो दरवाजे दिए गए हैं और अंदर 4-सीटें हैं। पीछे की दो सीटें सामने वाली सीटों से थोड़ी ऊंची हैं। यह सीटिंग स्ट्रक्चर पीछे की सीटों में कम्फर्ट देने के लिए किया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस कार के निर्माण और लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pravaig Extinction MK1 Indian electric luxury sedan unveiled challenges Tesla. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 5, 2020, 14:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X