Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: इस लग्जरी स्पोर्ट सलून का एक दशक

हाल ही में देश की पहली पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन सलून को हाल ही में बैंगलोर के पोर्शे सेंटर में दिखाया गया। पोर्शे की इस स्पोर्ट सलून के साथ ड्राइवस्पार्क ने कुछ समय बिताया ताकि इस स्पेशल एडिशन मॉडल का फर्स्ट लुक व वाकअराउंड लाया जा सके।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

पोर्शे इंडिया ने इस लग्जरी स्पोर्ट्स सलून '10 ईयर एडिशन', पनामेरा 4 को भारत में जून 2020 में लाया गया था। इस नए पोर्शे पनामेरा4 10 ईयर एडिशन को भारत में 1.60 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम (इंडिया) की कीमत पर लाया गया है तथा इसमें स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले ढेर सारे कॉस्मेटिक व एक्सेसरीज अपडेट दिए गये हैं।

पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन, जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह इस लग्जरी स्पोर्ट्स सलून के दस साल होने के उपलक्ष्य में लाया गया है। पनामेरा को ग्लोबल स्तर पर 2009 में लाया गया था तथा दुनिया भर के कई बाजार में बेचा जा रहा है, अब तक इसकी 2.50 लाख यूनिट बेचीं जा चुकी है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

पोर्शे पनामेरा ब्रांड के लिए सफलता लेकर आई और इसे दुनिया भर में प्रशंसा मिली। पोर्शे पनामेरा को इसके दो दरवाजें वाले स्पोर्ट कार का परफोर्मेंस तथा लग्जरी भी मिलता है, इस चार दरवाजें सलून वाले में फीचर्स व कम्फर्ट का अच्छा संतुलन मिलता है।

पोर्शे पनामेरा के 10 ईयर एडिशन में अतिरिक्त उपकरण दिया गया है, जो इस सलून के कम्फर्ट व परफोर्मेंस को बेहतर करता है, वो भी उसी कीमत पर। इसके साथ ही इसमें कई एक्सक्लूसिव डिजाईन हाईलाइट व एलिमेंट दिए गये हैं जो इसे स्टैण्डर्ड वर्जन से अलग बनाती है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

डिजाईन व स्टाइलिंग

पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन में स्टैण्डर्ड वर्जन जैसा ही डिजाईन व आकार दिया गया है। इसके स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालाँकि अनिवार्सरी एडिशन में एक्सक्लूसिव डिजाईन एलिमेंट व हाईलाइट मिलते हैं, यह एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों में मिलते हैं जो कि स्टैण्डर्ड वर्जन में नहीं दिया गया है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

इसके सामने हिस्से में ब्रांड की मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप दिया गया है, साथ ही पीडीएलएस प्लस (पोर्शे डायनामिक लाइटिंग सिस्टम) स्टैण्डर्ड रूप से दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन में 21 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है जिसे एक्सक्लूसिव सैटिन-ग्लॉस वाइट गोल्ड मेटैलिक रंग में रखा गया है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

इस सलून में दोनों की सामने दरवाजों पर 'पनामेरा 10' लोगो दिया गया है, जो इसके 10 साल होने की जानकारी देता है। इसके बैज को उसी वाइट गोल्ड मेटैलिक रंग में रखा गया है जो इसके अलॉय व्हील से मैच करता है। इस 10 ईयर एडिशन में ब्लैक्ड आउट रूफ जिसमें पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

पोर्शे पनामेरा 4 स्पेशल मॉडल के पिछले हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसके एलईडी टेल लाइट को एलईडी स्ट्रिप से जोड़ा गया है। इसके साथ ही सेंटर में लाइट पर 3डी 'पोर्शे' बैज दिया गया है तथा इसके नीचे पनामेरा 4 लोगो दिया गया है। इसके पीछे में डुअल एग्जॉस्ट टिप्स व स्पोइलर दिया गया है जो इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

इंटीरियर व फीचर्स

इसके एक्सक्लूसिव डिजाईन हाईलाइट व एलिमेंट को इंटीरियर में भी रखा गया है। इस स्पेशल एडिशन सलून में मेटल डोर सिल्स, 'पनामेरा 10' लोगो के साथ दिया गया है। इस लोगो को फ्रंट पैसेंजर ट्रिम पैनल में भी देखा जा सकता है, जिसे 'वाइट गोल्ड मेटैलिक' में रखा गया है। इसके डोर पैनल पर भी पिन स्ट्रिप उसी रंग में रखा गया है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

स्टैण्डर्ड रूप से पोर्शे ने पनामेरा में प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री पूरे केबिन में दी गयी है। यह 10 ईयर एडिशन वाइट गोल्ड स्टिचिंग के साथ आता है, जो कि इस सलून के हाई क्वालिटी इम्प्रेशन को और भी बेहतर करता है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

पोर्शे ने पनामेरा 4 में ढेर सारे फीचर्स भी दिए गये हैं। इसमें 14 तरीके से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट की जा सकें वाली सीट, डिजिटल रेडियो, बोस सराउंड साउंड सिस्टम, सॉफ्ट क्लोज डोर व हेड रेस्ट्रेंट पर पोर्शे क्रेस्ट दिया गया है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

इसके साथ पोर्शे पनामेरा 4 में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अनालोग रेव काउंटर के साथ, दोनों साइड पर दो डिजिटल डिस्प्ले, एक 12 इंच का बड़ा हाई रिसोल्यूशन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कार के सभी फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए पीछे टचस्क्रीन डिस्प्ले, चार जोन क्लाइमेट कंट्रोल तथा ढेर सारे फीचर्स, उपकरण व तकनीक दिए गये हैं।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

पोर्शे ने इस सलून में ढेर सारे सुरक्षा उपकरण भी दिए हैं। पनामेरा 4 के 10 ईयर एडिशन में अडाप्टिव थ्री-चेम्बर एयर सस्पेंसन, पीएएसएम के साथ, लेन चेंज असिस्ट, पार्क असिस्ट, रिवर्सिंग कैमरा व पॉवर स्टीयरिंग प्लस स्टैण्डर्ड रूप से दिए गये हैं।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

इंजन व परफोर्मेंस

पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन में मेकैनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस लग्जरी स्पोर्ट सलून में 2.9 लीटर बाई-टर्बो वी6 इंजन लगाया गया है जो 5200 आरपीएम पर 326 बीएचपी का पॉवर व 1750 आरपीएम पर 450 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके पॉवर को ब्रांड के पीडीके यूनिट से चारों व्हील्स में भेजा जाता है।

पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन 5.5 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर लेता है, इसकी अधिकतम गति 262 किमी/घंटा है।

Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review: पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन रिव्यू: डिजाईन, फीचर्स, अपडेट, इंजन जानकारी

पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन पर ड्राइवस्पार्क के विचार

पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन का यह स्पेशल एडिशन एक लग्जरी स्पोर्ट्स सलून है जिसका प्रोडक्शन किया जा रहा है। पोर्शे पनामेरा 4 10 ईयर एडिशन बाजार में बीएमडब्ल्यू 8 सीरिज कूपे, मर्सिडीज एएमजी जीटी63 4 डोर कूपे व ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porsche Panamera 4 10-Year Edition Review. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 12, 2020, 16:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X