Porsche 718 Spyder and Cayman GT4 Launched: पोर्शे 718 स्पायडर और केमैन जीटी4 हुईं लाॅन्च, जानें

भारत में पोर्शे ने 718 स्पायडर और पोर्शे केमैन जीटी4 को लॉन्च कर दिया है। पोर्शे 718 स्पायडर को 1.59 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और केमैन जीटी4 को 1.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। पोर्शे 718 स्पायडर एक हलके वजन की कनवर्टिबल कार है जिसके छत को बटन दबाते ही खोला और बंद किया जा सकता है।

Porche 718 Spyder and Cayman GT4 Launched: पोर्शे 718 स्पायडर और केमैन जीटी4 हुईं लाॅन्च, जानें

इन दोनों कारों में 4.0-लीटर का छह सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 414 bhp की पॉवर और 420 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। पोर्शे 718 स्पायडर की टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रतिघंटा जबकि केमैन जीटी4 की अधिकतम स्पीड 304 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह दोनों करें केवल 4.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार पकड़ सकती हैं।

Porche 718 Spyder and Cayman GT4 Launched: पोर्शे 718 स्पायडर और केमैन जीटी4 हुईं लाॅन्च, जानें

इन दोनों कारों में स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टॉर्क मैनेजमेंट और बेहतर ब्रेकिंग के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों कारों में एल्युमीनियम कैलिपर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है जो बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करते हैं।

Porche 718 Spyder and Cayman GT4 Launched: पोर्शे 718 स्पायडर और केमैन जीटी4 हुईं लाॅन्च, जानें

पोर्शेे ने भारत में अपने शोरूम अथवा सर्विस सेंटरों को दोबारा खोल दिया है दिया है। भारत में पोर्शेे 911 टर्बो एस की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। भारत में पोर्शेे ग्राहकों को इस कार का बेसब्री से इंतजार था। भारत में यह कार 3.08 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।

Porche 718 Spyder and Cayman GT4 Launched: पोर्शे 718 स्पायडर और केमैन जीटी4 हुईं लाॅन्च, जानें

पिछले मॉडल के मुकाबले पोर्शेे 911 टर्बो एस 45 mm अधिक चौड़ी है जबकि कार की ऊंचाई को 10 mm कम रखा गया है ताकि इसकी हैंडलिंग बेहतर हो सके। इस कार में पोर्शेे 911 का सिग्नेचर सिल्हौट और बड़ा एयर इन्टेक ग्रिल, 20 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील दिया गया है।

Porche 718 Spyder and Cayman GT4 Launched: पोर्शे 718 स्पायडर और केमैन जीटी4 हुईं लाॅन्च, जानें

कंपनी ने हाल ही में अपनी एक और कार पोर्शेे पानामेरा 4 को भी अपनी भारतीय वेबसाइट पर अपडेट किया है। पोर्शेे ने पानामेरा 4 की कीमत 1.48 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

Porche 718 Spyder and Cayman GT4 Launched: पोर्शे 718 स्पायडर और केमैन जीटी4 हुईं लाॅन्च, जानें

इसके साथ ही कंपनी ने एक और नई कार पोर्शेे पानामेरा टर्बो एस ई-हाइब्रिड का भी खुलासा किया है। कंपनी ने इस कार को भारत में तीन बॉडी स्टाइल में पेश कर रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 2.44 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Porche 718 Spyder and Cayman GT4 launched features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 18, 2020, 19:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X