पीएम मोदी ने रो-पैक्स फेरी सेवा का किया शुभारंभ, मिली 8000 से अधिक बुकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (8 नवंबर, 2020) को हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई। रो-पैक्स शुरू होने के पहले दिन ही 450 यात्रियों ने इस सेवा का लाभ उठाया, इसके साथ ही 100 कारों और 16 ट्रकों को को भी ट्रांसपोर्ट किया गया। फेरी सेवा को 17 नवंबर तक 8,000 यात्रियों की बुकिंग भी प्राप्त हो गई है।

पीएम मोदी ने रो-पैक्स फेरी सेवा का किया शुभारंभ, मिली 8000 से अधिक बुकिंग

पीएम मोदी ने रो-पैक्स नौका सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह गुजरात के लिए दिवाली का उपहार है। इस सेवा के शुरू होने से परिवहन सुविधाजनक होगी साथ ही इससे कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा। पीएम मोदी ने बताया कि हजीरा और घोघा रो-पैक्स सेवा से दक्षिण गुजरात के लोगों को फायदा मिलेगा।

पीएम मोदी ने रो-पैक्स फेरी सेवा का किया शुभारंभ, मिली 8000 से अधिक बुकिंग

जहां सड़क के माध्यम से यात्रा करने पर 10-15 घंटे का समय लगता था, वहीं अब जलमार्ग से यह दूरी सिर्फ 3-4 घंटे में ही पूरी की जा सकेगी। इस सेवा से लोगों का समय और खर्च दोनों की बचत होगी और प्रत्येक वर्ष करीब 80,000 पैसेंजर ट्रैन और 30,000 ट्रकों को भी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सूरत और भावनगर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी अब यहां के लोगों की किस्मत बदलने जा रही है।

पीएम मोदी ने रो-पैक्स फेरी सेवा का किया शुभारंभ, मिली 8000 से अधिक बुकिंग

रो-पैक्स सेवा से फल, सब्जियों और रोजमर्रा की जरूरी सामानों की ट्रांसपोर्टिंग में अब देरी नहीं होगी जिससे क्षेत्र में व्यापार में तेजी आएगी। पीएम मोदी ने टर्मिनल के निर्माण में लगे सभी इंजीनियरों और कर्मचारियों को तय समय पर प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने रो-पैक्स फेरी सेवा का किया शुभारंभ, मिली 8000 से अधिक बुकिंग

प्रधानमंत्री ने पिछले दो दशकों में गुजरात की समुद्री क्षमता को विकसित करने के प्रयासों की सराहना की और बंदरगाह के नेतृत्व वाले विकास को प्राथमिकता देते हुए कहा कि यह हर गुजराती के लिए गर्व की बात है।

पीएम मोदी ने रो-पैक्स फेरी सेवा का किया शुभारंभ, मिली 8000 से अधिक बुकिंग

उन्होंने जहाज निर्माण नीति का मसौदा तैयार करने, शिपबिल्डिंग पार्क और विशिष्ट टर्मिनलों के निर्माण, वेसल ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने और कनेक्टिविटी परियोजना जैसे राज्य की समुद्री क्षमता को विकसित करने में राज्य सरकार की पहल की भी सराहना की।

पीएम मोदी ने रो-पैक्स फेरी सेवा का किया शुभारंभ, मिली 8000 से अधिक बुकिंग

प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पहलों के साथ बंदरगाह क्षेत्र को एक नई दिशा मिली है। भौतिक बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा तटीय क्षेत्र के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को आधुनिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधान मंत्री ने कहा, "तटीय क्षेत्र में सभी प्रकार के बुनियादी ढांचे के विकास को सुनिश्चित करने में सरकार के प्रयासों के कारण गुजरात समृद्धि का प्रवेश द्वार बन गया है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
PM Modi inaugurates Ro-Pax Ferry service between Hazira and Ghogha in Gujarat. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 9, 2020, 12:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X