India’s First Driverless Train: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का किया उद्घाटन

आज सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का उद्घाटन किया है, यह दिल्ली मेट्रो की ट्रेन है जो कि मैजेंटा लाइन पर चलाई जायेगी, इसके साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की गयी है। यह ड्राइवरलेस ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमेटिक होने वाली है।

India’s First Driverless Train: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का किया उद्घाटन

यह ड्राइवरलेस ट्रेन ह्यूमन ईरर को पूरी तरह से हटाने वाली है, वर्तमान में इसे मैजेंटा लाइन पर लाया गया है और इसके बाद अगले साल के मध्य में इसे पिंक लाइन में भी लाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधान मंत्री ऑफिस ने कहा कि यह नई तकनीक ट्रैवलिंग के कम्फर्ट को और भी बेहतर करने वाली है।

India’s First Driverless Train: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का किया उद्घाटन

बतातें चले कि मैजेंटा लाइन दिल्ली की जनकपुरी वेस्ट को नॉएडा के बोटैनिकल गार्डन लाइन को जोड़ता है। इस ट्रेन का ट्रायल पिंक लाइन के 20 किलोमीटर के स्ट्रेच में दिसंबर 2017 में शुरू किया गया था, यह दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क के लिए 2022 तक सब के लिए उपलब्ध हो जायेगी।

India’s First Driverless Train: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का किया उद्घाटन

इस ट्रेन को पूरी तरह से दिल्ली मेट्रो के तीन कमांड सेंटर से ऑपरेट किया जाएगा, इसमें किसी भी तरह से इंसानी मदद नहीं ली जायेगी। इस ट्रेन में कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिग्नलिंग तकनीक लगी है जो ट्रेन के ऑपरेशन के दौरान आने वाली किसी भी समस्या को हल करने में सक्षम है।

India’s First Driverless Train: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का किया उद्घाटन

इंसानी मदद की जरूरत सिर्फ हार्डवेयर रिप्लेसमेंट के दौरान पड़ने वाली है। कमांड सेंटर से पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टम को इन्फोर्मेशन कंट्रोलर हिंदल करने वाले हैं, साथ ही क्राउड मोनिटरिंग की जायेगी। सीसीटीवी की मदद से रियल टाइम ट्रेन उपकरण को मोनिटर किया जा सकेगा।

India’s First Driverless Train: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का किया उद्घाटन

यह ऑटोमेटिक ट्रेन अभी सिर्फ लाइन 7 व लाइन 8 तक सीमित है। इन्हें आने वाले समय में पूरे नेटवर्क में फ़ैलाने का काम किया जाएगा। बात करें नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की तो इसे सबसे पहले पिछले साल मार्च में लाया गया था। इस कार्ड से आप मेट्रो, टोल टैक्स, ट्रेन टिकट, पार्किंग चार्ज तथा बस किराया तक चुका सकते हैं।

India’s First Driverless Train: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का किया उद्घाटन

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड रुपे स्कीम के तहत जारी किया गया है। रुपे एक राष्ट्रीय कार्ड स्कीम है जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू किया गया है तथा इसका लक्ष्य विदेशी कार्ड स्कीम जैसे वीसा या मास्टरकार्ड के ट्रांजेक्शन खर्च को कम करना है।

India’s First Driverless Train: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवलेस ट्रेन का किया उद्घाटन

यह डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह है जिसका ट्रांजेक्शन खर्च कम है, इस तरह आप अपने खर्च राशि को कम कर सकते है। भारतीय स्टेट बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक सहित 25 बैंक इस कार्ड को जारी करते हैं। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग आप पैसे निकालने तथा शॉपिंग करने के लिए भी कर सकते है। इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि यह पूरे देश भर में वैध है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
PM Modi inaugurates India's first-ever driverless train. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X