Amazon Alexa Built-In Infotainment System: पायनियर लाएगी अमेजन एलेक्सा आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम

पायनियर इंडिया अपने ऑडियो विजुअल सिस्टम के लिए अमेजन एलेक्सा आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम बहुत जल्द ही उतारेगी। पायनियर अमेजन की वॉइस सर्विस एलेक्सा के लिए रिसीवर तैयार कर रही है। पायनियर के नए इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करेंगे।

Amazon Alexa Built-In Infotainment System: पायनियर लाएगी अमेजन एलेक्सा आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम

फिलहाल कंपनी एलेक्सा आधारित तीन तरह के इंफोटेनमेंट सिस्टम पर काम कर रही है इसमें 6.8-इंच, 9-इंच और 9-इंच फ्लोटिंग डिस्प्ले वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। कंपनी ने इन तीनों इंफोटेनमेंट सिस्टम की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

इन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एलेक्सा के सभी फीचर्स दिए जाएंगे जिससे कार में मल्टी-टास्किंग आसान हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह आइए ही काम करेगा जैसे पर्सनल एलेक्सा डिवाइस काम करती है।

Amazon Alexa Built-In Infotainment System: पायनियर लाएगी अमेजन एलेक्सा आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम

वॉइस सर्विस के लिए अमेजन एलेक्सा के लिए बनाए गए क्लाउड सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि कार चलाते समय एलेक्सा के इस्तेमाल से चालक का ध्यान नहीं भटकता है जिससे यह पूरी तरह सुरक्षित है।

नया इंफोटेनमेंट सिस्टम एक पूरी तरह से टच फ्री होगा। कार चालक को सिर्फ वॉइस आधारित कमांड देना है और एलेक्सा उसके अनुसार काम करेगी।

Amazon Alexa Built-In Infotainment System: पायनियर लाएगी अमेजन एलेक्सा आधारित इंफोटेनमेंट सिस्टम

इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में वॉइस कमांड के जरिये गाना सुना जा सकता है साथ ही फ़ोन कॉल, ऑडियो बुक, समाचार, मौसम की जानकारियां आदि सुनी जा सकती हैं।

एलेक्सा की सहायता से घर में रखे स्मार्ट होम डिवाइस को भी नियंत्रित किया जा सकता है। पायनियर ने बताया कि कंपनी आने वाले समय को देखते हुए इंफोटेनमेंट सिस्टम को अधिक उपयोगी बना रही है। एलेक्सा इंफोटेनमेंट सिस्टम एक क्रांतिकारी कदम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Pioneer India introduces new Amazon Alexa enabled infotainment system details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X