पियाजियो ने भारत में बीएस6 वाहनों कि श्रृंखला के साथ 'पॉवर मैक्स' इंजन को किया लाॅन्च

पियाजियो इंडिया ने भारत में अपने 3-व्हीलर वाहनों के बीएस6 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। पियाजियो देश की पहली 3-व्हीलर निर्माता है जिसने बीएस6 वाहनों को लॉन्च किया है।

पियाजियो ने भारत में बीएस6 वाहनों कि श्रृंखला के साथ 'पॉवर मैक्स' इंजन को किया लाॅन्च

कंपनी ने नए डीजल और सीएनजी मॉडलों को भी लॉन्च किया है। बीएस6 मॉडलों की कीमत में 45,000 रुपये एक की बढ़ोत्तरी की गई है जबकि सीएनजी और एलपीजी रेंज में 15,000 रुपये की कटौती की गई है।

पियाजियो ने भारत में बीएस6 वाहनों कि श्रृंखला के साथ 'पॉवर मैक्स' इंजन को किया लाॅन्च

पियाजियो के एमडी सह सीईओ डिएगो ग्राफी ने कहा कि पियाजियो भारत की पहली 3-व्हीलर कंपनी है जिसने समय के पहले अपने वाहनो की रेंज को बीएस6 में अपग्रेड कर लिया है।

पियाजियो ने भारत में बीएस6 वाहनों कि श्रृंखला के साथ 'पॉवर मैक्स' इंजन को किया लाॅन्च

पियाजियो ने 599 सीसी का नया 'पॉवर मैक्स' डीजल इंजन को भी लॉन्च किया है। यह इंजन 9.39 बीएचपी पॉवर और 23.5 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है।

पियाजियो ने भारत में बीएस6 वाहनों कि श्रृंखला के साथ 'पॉवर मैक्स' इंजन को किया लाॅन्च

ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन पहले से ज्यादा वजन ले जाने की क्षमता रखता है। इस इंजन में एल्युमीनियम क्लच लगाया गया है।

पियाजियो ने भारत में बीएस6 वाहनों कि श्रृंखला के साथ 'पॉवर मैक्स' इंजन को किया लाॅन्च

कंपनी ने सीएनजी रेंज की 3-व्हीलर के लिए नई और ज्यादा पॉवरफुल 230 सीसी 3 वाल्व इंजन मॉडल को भी पेश किया है। इसके अलावा पैसेंजर और कमर्शियल रेंज के वाहनों में कुछ कुछ बदलाव भी किया गया है।

पियाजियो ने भारत में बीएस6 वाहनों कि श्रृंखला के साथ 'पॉवर मैक्स' इंजन को किया लाॅन्च

कार्गो रेंज के वाहनों में बड़ा केबिन और ड्राइवर के लिए ज्यादा हेड स्पेस दिया गया है जबकि पैसेंजर वाहनों में यात्रिकों के लिए सेफ्टी डोर लगाए गए हैं।

पियाजियो ने भारत में बीएस6 वाहनों कि श्रृंखला के साथ 'पॉवर मैक्स' इंजन को किया लाॅन्च

कंपनी का कहना है कि नए 'पॉवर मैक्स' डीजल इंजन की बदौलत अब चालक ज्यादा सामान ले जा सकेंगे जिससे आमदनी भी बढ़ेगी। कंपनी 3-व्हीलर की सभी रेंज पर 4 साल की वारंटी भी दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio 3 wheeler BS6 diesel powertrain range launched in India details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X