इस युवक ने बिना कैश के भरवा ली पेट्रोल, जानें ऐसा क्या किया?

हमारे देश में पेट्रोल चोरी के कई तरीके देखें जाते हैं लेकिन एक चोर कर्मचारियों से पेट्रोल लेता है और पैसे भी नहीं देता है। हाल ही में बैंगलोर का युवक एक ऐसे ही अनोखे तरीके से पेट्रोल चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

Bengaluru Man Fake Payment Scam In Petrol Pump: इस युवक ने बिना कैश के भरवा ली पेट्रोल, जानें ऐसा क्या किया?

बैंगलोर का यह युवक बिना नंबर प्लेट वाली बाइक चलाता है। इसके बाद यह युवक पेट्रोल की कीमत को डिजिटल तरीके से देने का ढोंग करता है और जब तक ट्रांसैक्शन पूरा हो उसके पहले ही यह पेट्रोल पंप से रफू चक्कर हो जाता है।

Bengaluru Man Fake Payment Scam In Petrol Pump: इस युवक ने बिना कैश के भरवा ली पेट्रोल, जानें ऐसा क्या किया?

जब तक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को हवा लगती है कि इसका ट्रांसैक्शन पूरा नहीं हुआ है तब तक यह वहां से निकल चुका होता है। वह इस तरह की हरकत कई बार कर चुका है तथा कई बार उसे ऐसा करते सीसीटीवी में भी कैद किया जा चुका है।

Bengaluru Man Fake Payment Scam In Petrol Pump: इस युवक ने बिना कैश के भरवा ली पेट्रोल, जानें ऐसा क्या किया?

हालांकि यह अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है, साथ ही बाइक में कोई नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से वाहन की भी पहचान नहीं की जा सकी है। वह यह डिजिटल पेमेंट पेटीएम के माध्यम से करने की बात कहता है और थोड़ी देर तक कर्मचारी को घुमाता है।

Bengaluru Man Fake Payment Scam In Petrol Pump: इस युवक ने बिना कैश के भरवा ली पेट्रोल, जानें ऐसा क्या किया?

सामने आये तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह पेट्रोल डलाने के बाद कर्मचारी को उलझाए रखता है तथा मौक़ा पाकर वहां से भाग खड़ा होता है। वह पीछे वाले को जगह देने के बहाने आगे बढ़ता है और फिर वही से ही खिसक लेता है।

Bengaluru Man Fake Payment Scam In Petrol Pump: इस युवक ने बिना कैश के भरवा ली पेट्रोल, जानें ऐसा क्या किया?

जब से डिजिटल पेमेंट आई है तब से कुछ लोग पेट्रोल पंप पर इस तरह से ठगी करते हैं। इस केस की तरह कई बार लोग पुराने किये गए ट्रांसैक्शन को दिखाते हैं और बच निकल पड़ते है, जब तक कर्मचारी को पता चलता है वह ठगी का शिकार बन चुके होते हैं।

Bengaluru Man Fake Payment Scam In Petrol Pump: इस युवक ने बिना कैश के भरवा ली पेट्रोल, जानें ऐसा क्या किया?

बैंगलोर के इस युवक ने भी कई पेट्रोल पंप पर जाकर इस तरह की हरकत की है लेकिन अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। इस वजह से ही कई जगह पर पेट्रोल पंप वाले डिजिटल पेमेंट लेने से हिचकते है तथा कैश की मांग करते हैं।

Bengaluru Man Fake Payment Scam In Petrol Pump: इस युवक ने बिना कैश के भरवा ली पेट्रोल, जानें ऐसा क्या किया?

बात करें चोरी की तो देश में लॉकडाउन के दौरान वाहनों की चोरी भी बढ़ते जा रही है। रास्तों को सूनसान पाकर वाहन चोर गिरोह तैनात हो गये हैं और पाना काम कर रहे हैं। वैसे इस तरह के डिजिटल पेमेंट करने वालों से पेट्रोल पंप वालों को बचना जरुरी है।

Source: Republicworld

Most Read Articles

Hindi
English summary
Petrol Thief In Bangalore Caught On Video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X