New Initiative By Pune Petrol Stations: पुणे का यह पेट्रोल पंप लोगों को बना रहा है आत्मनिर्भर, जानें

देश में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं। ऐसे पेट्रोल पंप, सर्विस सेंटरों और शोरूम पर काम कर रहे लोगों को भी संक्रमण का खतरा होता है। पुणे का एक पेट्रोल पंप अपने कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए ग्राहकों को आत्मनिर्भर होने का सन्देश दे रहा है। दरअसल, इस पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आने वाले ग्राहकों को खुद ही वाहन में तेल भरने को कहा जा रहा है।

New Initiative By Pune Petrol Stations: पुणे का यह पेट्रोल पंप लोगों को बना रहा है आत्मनिर्भर, जानें

यह पेट्रोल पंप ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। पंप के कर्मचारी ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं और उन्हें खुद ही पंप से तेल लेने को कह रहे हैं। पंप के कर्मचारी ग्राहकों को बता रहे हैं कि तेल कैसे भरा जाए, इसके बाद ग्राहक खुद ही अपने वाहनों में तेल भर रहे हैं।

New Initiative By Pune Petrol Stations: पुणे का यह पेट्रोल पंप लोगों को बना रहा है आत्मनिर्भर, जानें

ग्राहकों को सबसे पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करने को कहा गया है जिसके बाद वे मशीन का उपयोग कर तेल ले सकते हैं। ग्राहक भी पेट्रोल पंप की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। ग्राहक बताते हैं कि इससे कर्मचारियों को आने वाले ग्राहकों से संक्रमण का खतरा नहीं होगा साथ ही हमारी चिंता भी कम होगी।

New Initiative By Pune Petrol Stations: पुणे का यह पेट्रोल पंप लोगों को बना रहा है आत्मनिर्भर, जानें

ग्राहकों का कहना है कि पेट्रोल पंप पर आने वाले व्यक्ति को तेल भरने के लिए ट्रेनिंग देनी होगी, इस प्रक्रिया में समय लगता है लेकिन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए यह उपाय काफी कारगर है।

New Initiative By Pune Petrol Stations: पुणे का यह पेट्रोल पंप लोगों को बना रहा है आत्मनिर्भर, जानें

बता दें कि पेट्रोल पंप, सर्विस सेंटर, वर्कशॉप आदि जगहों में काम करने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक होता है। ऐसी जगहों पर हर जगह से कई तरह के लोग आते हैं जिससे कर्मचारियों पर संक्रमण का खतरा अधिक होता है।

New Initiative By Pune Petrol Stations: पुणे का यह पेट्रोल पंप लोगों को बना रहा है आत्मनिर्भर, जानें

मुंबई और पुणे के कई पेट्रोल पंप पर मास्क न पहनने पर ग्राहकों को तेल नहीं दिया जा रहा है। पंप मालिकों का कहना है कि वे भी ग्राहकों को संक्रमण से बचाव के लिए सलाह दे रहे हैं ताकि हर कोई सचेत रहे।

New Initiative By Pune Petrol Stations: पुणे का यह पेट्रोल पंप लोगों को बना रहा है आत्मनिर्भर, जानें

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 1 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य से 3,390 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 3,890 लोगों की मौत हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Petrol pump Pune allow customers to refuel themselves part of new Atmnirbhar campaign details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 15, 2020, 10:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X