India-America Flight Services To Resume: अमेरिका के लिए 23 जुलाई से होंगी यात्री हवाई उड़ाने शुरु

भारतीय एयरलाइन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने भारत और अमेरिका के बीच यात्री हवाई उड़ानों को 23 जुलाई से शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि केंद्र सरकार एक अभियान के तहत अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस के बीच यात्री उड़ानों को शुरू करने के लिए सरकारों से बात कर रही थी, जिसके बाद अमेरिका से उड़ानों को शुरू करने पर फैसला लिया गया है।

India-America Flight Services To Resume: अमेरिका के लिए 23 जुलाई से होंगी यात्री हवाई उड़ाने होगी शुरु

बाकि देशों के लिए भी विमान सेवाएं जल्द ही शुरू होने के आसार हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों देखते हुए, भारतीय एयरलाइन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) ने भारत से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया है।

India-America Flight Services To Resume: अमेरिका के लिए 23 जुलाई से होंगी यात्री हवाई उड़ाने होगी शुरु

भारत में उड़ानों को दो महीने तक बंद रखने के बाद 25 मई से घरेलू विमान सेवाएं दोबार शुरू की गई हैं। हालांकि एयरलाइन्स कंपनियों को अपनी क्षमता से केवल 45 प्रतिशत उड़ानों का संचालन करने की अनुमति दी गई है।

India-America Flight Services To Resume: अमेरिका के लिए 23 जुलाई से होंगी यात्री हवाई उड़ाने होगी शुरु

बता दें, केंद्र सरकार विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 'वंदे भारत मिशन' चला रही है, जसिके तहत 15 जुलाई तक 6,87,467 भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है।

India-America Flight Services To Resume: अमेरिका के लिए 23 जुलाई से होंगी यात्री हवाई उड़ाने होगी शुरु

भारत, अमेरिका और रूस जैसे देश कोरोना वायरस से सर्वाधिक पीड़ित हैं। अमेरिका और रूस से बाद अब भारत में भी कोरोना संक्रमितों संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में पिछले 15 दिनों से संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

India-America Flight Services To Resume: अमेरिका के लिए 23 जुलाई से होंगी यात्री हवाई उड़ाने होगी शुरु

भारत में 8 जून से लॉकडाउन समाप्त होने के बाद संक्रमण में तेजी आई है। लॉकडाउन के दौरान जहां कोरोना के 7- 8 मामले प्रतिदिन आ रहे थे वहीं अब जुलाई के दुसरे सप्ताह में यह आंकड़ा 25,000 प्रतिदिन के पार पहुंच चुका है।

India-America Flight Services To Resume: अमेरिका के लिए 23 जुलाई से होंगी यात्री हवाई उड़ाने होगी शुरु

वहीं कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नागपुर और अहमदाबाद जैसे छह हॉटस्पॉट जोन से विमानों को आने से बैन कर दिया गया है। इन शहरों से विमानों के आने पर 31 जुलाई तक प्रतिबंध रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Passenger flight services between India and America to resume from 23rd July details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 18, 2020, 19:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X