PAL-V Flying Car: पाल-वी फ्लाइंग कार को सड़क पर चलाने का मिला लाइसेंस, जल्द होगी लाॅन्च

दुनिया की पहली उड़ने वाली कार पाल-वी को यूरोप में सड़क पर चलाने के लिए परमिट दे दिया गया है। अब यह कार यूरोपीय देशों में सड़कों पर आम कारों के जैसे चलाई जा सकेगी। अब पाल-वी को उड़ाने के लिए कंपनी ने सरकारों से लाइसेंस दिए जाने की मांग की है। यूरोप की एविएशन सेफ्टी एजेंसी से लाइसेंस मिलने के बाद यह कार उड़ने के लिए भी तैयार हो जाएगी।

PAL-V Flying Car: पाल-वी फ्लाइंग कार को सड़क पर चलाने का मिला लाइसेंस, जल्द होगी लाॅन्च

यूरोप में पाल-वी के कुछ कारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और नंबर प्लेट भी दिया जा चुका है। पाल-वी फ्लाइंग कार ने यूरोप के सड़कों के लिए सभी मानकों को पूरा कर लिया है। पाल-वी फ्लाइंग कार के निर्माण में भारत अहम भूमिका निभाने वाला है। मार्च में पाल-वी के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विकास अध्यक्ष, कार्लो मासबोमेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और उद्योग प्रमुख सचिव एमके दास के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

PAL-V Flying Car: पाल-वी फ्लाइंग कार को सड़क पर चलाने का मिला लाइसेंस, जल्द होगी लाॅन्च

इस समझौते के तहत पाल-वी गुजरात में अपना प्लांट लगाएगी जहां 2021 से फ्लाइंग कारों का निर्माण शुरू किया जाएगा। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार कार निर्माता को गुजरात में संयंत्र के लिए केंद्र से सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने में मदद करेगी।

PAL-V Flying Car: पाल-वी फ्लाइंग कार को सड़क पर चलाने का मिला लाइसेंस, जल्द होगी लाॅन्च

कंपनी 2021 से भारत में फ्लाइंग कारों का कमर्शियल उत्पादन शुरू करने वाली है। भारत में बनने वाली कारों को यूरोप और अमेरिका में एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि गुजरात को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, व्यापार करने में आसानी, बेहतर बंदरगाह और लॉजिस्टिक सुविधाओं के लिए चुना गया है।

PAL-V Flying Car: पाल-वी फ्लाइंग कार को सड़क पर चलाने का मिला लाइसेंस, जल्द होगी लाॅन्च

हालांकि, कंपनी ने भारत में कार को लॉन्च करने की कोई समयसीमा नहीं बताई है। पाल-वी की बात करें तो इस फ्लाइंग कार में दो लोग बैठ सकते हैं और जमीन पर यात्रा करने के साथ-साथ उड़ान भी भर सकते हैं। सड़क पर 100 मिल प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने के साथ यह कार हवा में 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से उड़ भी सकती है।

PAL-V Flying Car: पाल-वी फ्लाइंग कार को सड़क पर चलाने का मिला लाइसेंस, जल्द होगी लाॅन्च

नीदरलैंड में इस कार का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। भारतीय मुद्रा में इस कार की कीमत करीब 2.68 करोड़ रुपये बताई जाती है। कंपनी ने 2012 में इसका प्रोटोटाइप पेश किया था और अब व्यक्तिगत खरीदारों के लिए अगले एक साल के भीतर इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

PAL-V Flying Car: पाल-वी फ्लाइंग कार को सड़क पर चलाने का मिला लाइसेंस, जल्द होगी लाॅन्च

यह कार केवल 3 मिनट में फ्लाइंग कार का रूप ले सकती है और फ्यूल टैंक फुल होने पर 500 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार को चलाने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होगी जो कंपनी उपलब्ध कराएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
PAL V flying car gets road approval in Europe to launch soon details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 31, 2020, 10:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X