Oldest Car Companies In The World: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

आज हम आपके लिए दुनिया की सबसे पुरानी कार कंपनियों की लिस्ट लेकर आये हैं। दुनिया भर में ऑटोमोबाइल के उदय से लेकर अब तक यह कंपनियाँ बाजार में बनी हुई है तथा दुनिया भर में अपना व्यापार फैला चुकी है, हालाँकि इनमें से कुछ कंपनियाँ ही भारत में व्यापार करती है।

Oldest Car Companies In The World: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

7. रेनॉल्ट

इस कंपनी की शुरुआत लुईस, मार्सल व फर्नांड रेनॉल्ट ने 1899 में की थी, यह कंपनी फ्रांस की है और वर्तमान में दुनिया भर के 118 देशों में व्यापार करती है, जिसमें भारत भी शामिल है। कंपनी 1903 से इंजन का निर्माण कर रही है और ट्रक, बस, कमर्शियल कार्गो वाहन, एग्रीकल्चर मशीन बना चुकी है।

Oldest Car Companies In The World: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

6. लैंड रोवर

सम्नर व स्प्रियर परिवार ने 1896 में इस कंपनी की स्थापना इंग्लैंड में की थी, जिसे सबसे पहले लैंकशायर स्टीम मोटर कंपनी नाम दिया गया था और कई बार इसके नाम में बदलाव किये गये हैं। 1907 में कंपनी का नाम लेलैंड मोटर्स रखा गया और उसके बाद यह 1978 में लैंड रोवर हो गयी। वर्तमान में इसे टाटा मोटर्स ने खरीद लिया है।

Oldest Car Companies In The World: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

5. स्कोडा ऑटो

वाक्ल्व लौरिन व वाक्ल्व लेमेंट ने मिलकर इस कंपनी की स्थापना चेक गणराज्य में 1895 में की थी, कंपनी पहले साइकिल, बाइक का निर्माण करती थी फिर 1905 से कारों का निर्माण शुरू कर दिया। इसके बाद यह 2000 में फॉक्सवैगन ग्रुप का हिस्सा बन गयी और दुनिया भर में अपना व्यापार करती है।

Oldest Car Companies In The World: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

4. मर्सिडीज बेंज

इस कंपनी की स्थापना कार्ल बेंज व गोटलिब डायमलर ने 1883 में जर्मनी में की है। कंपनी पहले पेट्रोल इंजन का अनिर्मान करती थी और उसके बाद उन्हें जब छोटे रेस कार में सफलता मिली तो उन्होंने मर्सिडीज कारों का निर्माण शुरू कर दिया। बेंज ने दुनिया की सबसे पहली गैसोलीन पॉवर्ड ऑटोमोबाइल, 1886 में बनाई थी।

Oldest Car Companies In The World: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

3. ओपल ऑटोमोबाइल

इसकी स्थापना एडम ओपल ने 1862 में जर्मनी में की थी और वर्तमान में यह दुनिया के कई देशों में व्यापार करती है। कंपनी पहली सिलाई मशीन और उसके बाद बाइक तथा 1899 में कारों का निर्माण शुरू किया। 1930 के आते आते कंपनी यूरोप की सबसे बड़ी कार कंपनी बन चुकी थी। ओपल अब ग्रुप पीएसए का हिस्सा है।

Oldest Car Companies In The World: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

2. टाट्रा

इस कंपनी की स्थापना चेक गणराज्य में इग्नैक सुस्ताला ने 1850 में की थी। कंपनी ट्रक, टैंक इंजन,कार का निर्माण करती थी लेकिन 1999 आते आते कम्पनी ने पैसेंजर कार का उत्पादन बंद कर दिया लेकिन अभी भी ट्रक का निर्माण करती है। कंपनी खासतौर पर आल व्हील ड्राइव ट्रक का निर्माण करती है।

Oldest Car Companies In The World: यह है दुनिया की सबसे पुरानी 7 कार कंपनियाँ, जानें

1. प्यूजो

अर्मांड प्यूजोम ने 1810 में फ्रांस में इस कंपनी की स्थापना की थी। कंपनी सबसे पहले कॉफी, उसके बाद 1830 में साइकिल और 1882 में कारों का उत्पादन शुरू किया। 1889 में कंपनी की पहली कार को एक कोलैबरेशन के रूप में लाया गया और 1926 आते आते कार व साइकिल बनाने वाली कंपनी अलग-अलग हो गयी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Oldest Car Companies In The World List. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 17:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X