Mahindra Scorpio Modification: 2009 की महिंद्रा स्कॉर्पियो को मॉडिफाई कर बनाया 2020 की स्कॉर्पियो

महिंद्रा एंड महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी एक बहुत ही लोकप्रिय एसयूवी है, जिसे कंपनी ने जून 2002 में बाजार में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी ने लोगों को काफी आकर्षित किया और बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

Mahindra Scorpio Modification: 2009 की महिंद्रा स्कॉर्पियो को मॉडिफाई कर बनाया 2020 की स्कॉर्पियो

अब महिंद्रा इस एसयूवी की नई-जनरेशन को बाजार में उतारने वाली है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साल 2009 की महिंद्रा स्कॉर्पियो को नई 2020 महिंद्रा स्कॉर्पियो में मॉडिफाई किया गया है। इस मॉडिफिकेशन के लिए इस कार में कई बदलाव किए गए हैं।

Mahindra Scorpio Modification: 2009 की महिंद्रा स्कॉर्पियो को मॉडिफाई कर बनाया 2020 की स्कॉर्पियो

इस वीडियो में इस कार के मालिक ने पुरानी स्कॉर्पियो की प्री-मॉडिफिकेशन कंडीशन को भी दिखाया है। यह महिंद्रा स्कॉर्पियो सफेद रंग की है और एक पुरानी जनरेशन की मॉडल है, लेकिन कंडीशन के मामले में काफी बेहतर है।

Mahindra Scorpio Modification: 2009 की महिंद्रा स्कॉर्पियो को मॉडिफाई कर बनाया 2020 की स्कॉर्पियो

इस वीडियो में स्कॉर्पियो के मालिक ने बताया है कि उसने इस कार के लिए पार्ट्स अलग-अलग जगहों से इकट्ठे किए हैं। मालिक का कहना है कि मायापुरी, दिल्ली से इस कार के लिए हेडलैंप्स, बोनट कवर, टेल गेट व फेंडर, बम्पर जैसे पार्ट्स को खरीदा गया है।

Mahindra Scorpio Modification: 2009 की महिंद्रा स्कॉर्पियो को मॉडिफाई कर बनाया 2020 की स्कॉर्पियो

आपको बता दें कि दिल्ली में कार के पार्ट्स का यह एक बहुत बड़ा सेंटर है और यहां पर कार के लिए लगभग सबकुछ मिल सकता है। इसके साथ ही यहां बाजार से काफी सस्ते दामों पर कार के पार्ट्स मिल जाते हैं। इसके अलावा फॉग लैंप्स, फॉग लैंप हाउसिंग और फेंडर्स पर मॉनीकर्स जैसे पार्ट्स नए हैं।

इस वीडियो में कार के मालिक ने बताया है कि उसने कार में बहुत सारे बदलाव किए हैं। इसके अलावा उसने कहा कि आगे वह इस कार में कई और पार्ट्स जोड़ने की योजना बना रहा है। कार ने मालिक ने इस पूरी मॉडिफिकेशन की कुल लागत के बारे में भी जानकारी दी है।

Mahindra Scorpio Modification: 2009 की महिंद्रा स्कॉर्पियो को मॉडिफाई कर बनाया 2020 की स्कॉर्पियो

स्कॉर्पियो के मालिक ने कहा कि इस पुरानी-जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो को नई-जनरेशन स्कॉर्पियो में तब्दील करने के लिए उसने कुल 84,150 रुपये खर्च किए हैं। इसमें कार की 10,000 रुपये का डेंटिंग का काम और 22,000 रुपये की पेंटिंग का काम भी शामिल है।

Image Courtesy: D MEKANIC

Most Read Articles

Hindi
English summary
Old Mahindra Scorpio Modified Into New 2020 Scorpio Video Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 30, 2020, 10:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X