Old Double Decker Buses Auction: मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें

मुंबई में जल्द ही बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) पुराने बसों की नीलामी करने वाली है, उन बसों की ही नीलामी की जायेगी जो कि 15 साल से पुराने हैं। वर्तमान में बेस्ट के पास 120 डबल डेकर बसें हैं, जिसमें से 100 पुरानी हो चुकी है, इन्हें फेज अनुसार तय जाएगा और उनकी जगह नया मॉडल लाया जाना है।

Old Double Decker Buses Auction: मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें

अगले साल मुंबई में फिर से बहुत सारी डबल डेकर बसें दौड़ने वाली है, इनका आर्डर बी दिया जा चुका है। डबल डेकर बसें एक समय में मुंबई की पहचान रही है लेकिन अब यह सभी पुराने हो चुके हैं और इनकी जग पर नए मॉडल लाया जाना है।

Old Double Decker Buses Auction: मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें

यह डबल डेकर बसें अशोक लेलैंड द्वारा बनाई गयी है और मुंबई में यह लंदन शहर के एईसी रॉउटमास्टर बस के मॉडल के साथ चलाया जाता था। बेस्ट इन बसों को पूर्ण रूप से बंद करने वाली थी लेकिन पब्लिक डिमांड की वजह से इनकी सर्विस जारी रहेगी और बंद नहीं किया जाएगा।

Old Double Decker Buses Auction: मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें

मुंबई की बेस्ट कारपोरेशन जल्द ही 100 नई डबल डेकर बसों को चलाने की तैयारी कर रही है। इन बसों को पहले से चल रही 75 डबल डेकर बसों की जगह उतारा जाएगा जिन्हे मार्च 2021 से बेकार घोषित कर दिया जाएगा। यह नई बसें कई मॉडर्न फीचर्स व सुविधाओं से परिपूर्ण हैं।

Old Double Decker Buses Auction: मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें

इन बसों में सीसीटीवी कैमरा, ड्राइवर और कंडक्टर के लिए कम्युनिकेशन डिवाइस, हेल्थ किट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इन बसों में यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए आगे और पीछे दरवाजे दिए गए हैं।

Old Double Decker Buses Auction: मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें

इस पर अधिकारी ने बताया कि लगभग 15 साल बाद नए बसों को खरीदा जा रहा है। निगम लगभग 120 बसों को चलाने की योजना पर काम कर रही है। फिलहाल, बेस्ट 896 बसों के पुराने होने पर छंटनी कर रही है जिनमे 75 डबल देकर बस शामिल हैं।

Old Double Decker Buses Auction: मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें

1947 में मुंबई में 247 डबल डेकर बसों का परिचालन किया जाता था। 2010 में यह संख्या घटकर 122 रह गई और इसके बाद इसकी संख्या में और गिरावट आई है। मुंबई में डबल डेकर बसों को कुछ निर्धारित रूट पर ही चलाया जाता है।

Old Double Decker Buses Auction: मुंबई में बेस्ट पुराने डबल-डेकर बसों की करेगी नीलामी, जानें

अब नए बसों का उपयोग 140 यात्रियों को रेलवे स्टेशन से अन्य व्यवसायिक इलाकों जैसे सीएसएमटी-नरीमन प्वॉइंट, बांद्रा स्टेशन/कुर्ला स्टेशन-बांद्रा कुर्ला कॉम्पलैक्स तक ले जाने के लिए बेहतर विकल्प है।

Source:Rajendra Aklekar

Most Read Articles

Hindi
English summary
BEST to auction more than 15 year old double-decker buses. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X