YouTube

Cab Drivers In Delhi On Strike: सरकार से मांगों को लेकर दिल्ली में कैब चालकों ने शुरू की हड़ताल

दिल्ली में मंगलवार से ओला और उबर कैब चालक सरकार से वाहन लोन पर ईएमआई भुगतान की तिथि और कैब के किराये को बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं। कैब चालकों का कहना है कि दिल्ली सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है।

Cab Drivers In Delhi On Strike: सरकार से मांगों को लेकर दिल्ली में कैब चालकों ने शुरू की हड़ताल, जानें

दिल्ली में 2 लाख से अधिक कैब चालक हैं। कैब चालकों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की भरपाई के लिए कैब चालकों को आश्वासन दिया था लेकिन काफी समय से किसी किसी भी तरह की राहत नहीं पहुंचाई गई है।

Cab Drivers In Delhi On Strike: सरकार से मांगों को लेकर दिल्ली में कैब चालकों ने शुरू की हड़ताल, जानें

दिल्ली कैब चालक संघ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह गिल है कहना है कि लॉकडाउन के कारण ड्राइवरों के बीच वित्तीय संकट पैदा हो गया है, ड्राइवर अपनी ईएमआई का भुगतान करने में असमर्थ हैं।

Cab Drivers In Delhi On Strike: सरकार से मांगों को लेकर दिल्ली में कैब चालकों ने शुरू की हड़ताल, जानें

कर्ज भुगतान का आखरी दिन आज समाप्त हो गया है और बैंक पहले से ही कर्ज भुगतान के लिए दबाव बना रहे हैं। कैब चालकों को दर है कि अगर ईएमआई का भुगतान नहीं किया तो बैंक उनकी कार उठवा लेंगे।

Cab Drivers In Delhi On Strike: सरकार से मांगों को लेकर दिल्ली में कैब चालकों ने शुरू की हड़ताल, जानें

उन्होंने कैब कंपनियों से किराये में बढ़ोतरी की भी मांग की है। गिल ने बताया कि कैब अथवा टैक्सी का किराया कैब कंपनियों के बजाए सरकार को निर्धारित करना चाहिए। बता दें किओला और उबर ने हड़ताल को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Cab Drivers In Delhi On Strike: सरकार से मांगों को लेकर दिल्ली में कैब चालकों ने शुरू की हड़ताल, जानें

दिल्ली में कैब चालकों के हड़ताल से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में मेट्रो सेवाएं अभी बहल नहीं हुई हैं और बस सोशल डिस्टेंसिंग के कारण आधी क्षमता में चलाई जा रही हैं।

Cab Drivers In Delhi On Strike: सरकार से मांगों को लेकर दिल्ली में कैब चालकों ने शुरू की हड़ताल, जानें

ऐसे में कैब चालकों के हड़ताल से दिल्ली में यातायात रुक सकता है और लोगों को ऑफिस अथवा जरूरी काम पर जाने में भारीपरेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola and Uber cab drivers in Delhi go on strike details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 1, 2020, 16:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X