Ola Loses Operating Licence In London: लंदन में ओला का लाइसेंस हुआ रद्द, सुरक्षा पर उठे सवाल

लंदन के पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने भारतीय कैब कंपनी ओला के लंदन का लाइसेंस रद्द कर दिया है। लंदन पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने ओला राइड सेवाओं को लोगों के लिए असुरक्षित और अयोग्य घोषित कर लाइसेंस वापस ले लिया है। बता दें कि ओला ने इस साल फरवरी में ही लंदन में अपनी सेवाओं की शुरूआत की थी।

Ola Loses Operating Licence In London: लंदन में ओला का लाइसेंस हुआ रद्द, सुरक्षा पर उठे सवाल

लंदन में ओला वहां की लोकल कैब कंपनियों जैसे उबर, फ्रीनाउ और बोल्ट को कड़ी टक्कर दे रही थी। ओला के लॉन्च से नाराज स्थानीय कैब चालकों ने विरोध जताते हुए कुछ महीनों पहले ही सड़क जाम किया था और ओला की लाइसेंस रद्द करने की मांग कर रहे थे।

Ola Loses Operating Licence In London: लंदन में ओला का लाइसेंस हुआ रद्द, सुरक्षा पर उठे सवाल

स्थानीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन ने एक सूचना जारी कर बताया है कि निगम ने ओला से लाइसेंस वापस ले लिया है क्योंकि उन्होंने जांच के दौरान पाया है कि ओला के कैब यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं हैं और उनमे सफर करने से संभावित खतरे उत्पन्न हो सकते हैं।

Ola Loses Operating Licence In London: लंदन में ओला का लाइसेंस हुआ रद्द, सुरक्षा पर उठे सवाल

लंदन में ओला सॉफ्ट बैंक के सहयोग से सेवाएं प्रदान करती है। ट्रांसपोर्ट विभाग ने बताया कि ओला के चालकों को कई बार लाइसेंस का उल्लंघन करते पाया गया है इसके साथ ही कंपनी बगैर पर्याप्त ट्रेनिंग के चालकों को काम पर रख रही है।

Ola Loses Operating Licence In London: लंदन में ओला का लाइसेंस हुआ रद्द, सुरक्षा पर उठे सवाल

ट्रांसपोर्ट विभाग ने ओला को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और 21 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। ओला ने कहा है कि वह स्थानीय ट्रांसपोर्ट विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संचालन कर रही है और ट्रैफिक नियम के उल्लंघन के मामले पर पारदर्शी विचार रखती है।

Ola Loses Operating Licence In London: लंदन में ओला का लाइसेंस हुआ रद्द, सुरक्षा पर उठे सवाल

ओला ने बताया है कि कंपनी अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का निष्पक्ष रूप से जवाब देगी। लंदन में ओला ने तीन श्रेणियों में सेवाएं शुरू की थी। कंपनी ब्रिटेन के अन्य बड़े शहर जैसे बाथ, बरमिंघम, ब्रिस्टल, कार्डिफ, लिवरपूल में भी सेवाएं दे रही थी।

Ola Loses Operating Licence In London: लंदन में ओला का लाइसेंस हुआ रद्द, सुरक्षा पर उठे सवाल

जनवरी में कंपनी ने 25,000 से अधिक वाहन चालकों को अपने प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर किया था। ओला ने पिछले साल नवंबर के महीने में न्यूजीलैंड में अपने कारोबार को शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 33 शहरों में ओला के 85 हजार कैब चालक हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola loses licence to operate in London over safety issues details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 5, 2020, 14:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X