कोरोना का कहरः ओला ने शुरू किया ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड’, ड्राइवरों के लिए दान किए 20 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में कैब, टैक्सी चालकों की कमाई के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। ऐसे में कैब सर्विस प्रोवाइडर ओला ने अपनी सामाजिक कल्याण शाखा 'ओला फाउडेशन' के तहत एक कदम उठाया है।

ओला ने शुरू किया ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड’, ड्राइवरों के लिए दिए 20 करोड़ रुपये

इस सराहनीय कदम के तहत ओला फाउंडेशन ने एक कार्यक्रम ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड' शुरू किया है। इस मुहिम के तहत ओला ग्रुप और निवेशकों के योगदान से ओला के अंतर्गत आने वाले ऑटो रिक्शा, कैब, काली-पीली चालकों की मदद की जाएगी।

ओला ने शुरू किया ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड’, ड्राइवरों के लिए दिए 20 करोड़ रुपये

जानकारी के अनुसार ओला ग्रुप अपनी ओर से इस फंड के लिए 20 करोड़ रुपये डोनेट करेगा। इस बारे में ओला के सीईओ और को-फाउंडर भानिश अग्रवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी है।

ओला ने शुरू किया ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड’, ड्राइवरों के लिए दिए 20 करोड़ रुपये

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि "ड्राइवर लाखों ड्राइवर और उनके परिवार आज के समय में बिना किसी आय के रह रहे हैं। उन्हें सपोर्ट करने के लिए हम ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड' की शुरुआत कर रहे हैं।"

ओला ने शुरू किया ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड’, ड्राइवरों के लिए दिए 20 करोड़ रुपये

आगे उन्होंने लिखा कि "इसमें मैं अपने अगले साल की सैलरी दे रहा हूं और कर्मचारियों को मिलाकर कुल 20 करोड़ का फंड डोनेट होगा।" लॉकडाउन के समय में ओला अपने ड्राइवरों को ज्यादा से ज्यादा सहायता देने का प्रयास कर रही है।

ओला ने शुरू किया ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड’, ड्राइवरों के लिए दिए 20 करोड़ रुपये

इस बारे में ओला ग्रुप के प्रवक्ता आनंद सुब्रमण्यन ने कहा कि "इस संकट के समय में हमारे हजारों ड्राइवर मुश्किल में हैं। ओला समूह फंड के लिए एक साथ आगे आया है। इस फंड को 20 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।"

ओला ने शुरू किया ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड’, ड्राइवरों के लिए दिए 20 करोड़ रुपये

उन्होंने कहा कि "इसका उपयोग तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए किया जा सकेगा। इसके साथ ही कंपनी ड्राइवरों और उनके परिवारों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श भी मुहैया कराएगी।"

ओला ने शुरू किया ‘ड्राइव द ड्राइवर फंड’, ड्राइवरों के लिए दिए 20 करोड़ रुपये

आपको बता दें कि कोरोना वायरस यानी कोविड-19 की मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब पूरे देश में करीब 873 मामले पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं इस वायरस की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola group donates Rs 20 crore towards funding auto rickshaw cab taxi drivers details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 28, 2020, 17:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X