Ola ‘Drive The Driver’ Fund: ओला ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स को बांटे 93 लाख खाने के पैकेट

कोरोना वायरस संक्रमण ने देश ही नहीं पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। अब तक इस वायरस की चपेट में दुनिया भर में 1.57 करोड़ से भी ज्यादा लोग आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से अब तक 6.38 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौज हो चुकी है।

Ola ‘Drive The Driver’ Fund: ओला ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स को बांटे 93 लाख खाने के पैकेट

पूरी दुनिया और भारत में भी इस खतरनाक वायरस से लड़ने की जद्दोजहद चल रही है। इस लड़ाई में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने सरकार और लोगों का बहुत साथ दिया है। कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने स्तर पर सरकार और लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

Ola ‘Drive The Driver’ Fund: ओला ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स को बांटे 93 लाख खाने के पैकेट

ऐसे ही की कैब सर्विस प्रोवाइडर ओला ने भी सरकार के साथ-साथ लोगों की काफी मदद की है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स के लिए भी कई योजनाएं बनाईं है। आपको बता दें कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने "ड्राइव द ड्राइवर" नाम से एक फंडिंग क्रार्यक्रम शुरू किया था।

Ola ‘Drive The Driver’ Fund: ओला ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स को बांटे 93 लाख खाने के पैकेट

इसके तहत ओला फाउंडेशन द्वारा कंपनी के ड्राइवर पार्टनर्स और उनकी फैमिली के लिए फंडिंग जमा करने की शुरुआत की थी। अब कंपनी ने इस फंडिंग की स्टेटमेंट डीटेल जारी की है। आपको बता दें कि इस योजना को मार्च 2020 में शूरू किया गया था।

Ola ‘Drive The Driver’ Fund: ओला ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स को बांटे 93 लाख खाने के पैकेट

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फंड के जरिए कंपनी ने कुल 55,918 परिवारों की मदद की है। इस फंड की मदद से 93 लाख मील्स और 843 मेडिकल इमरजेंसी 25 शहरों में उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि इस फंड में ओला ग्रु की ओर से रकम दी गई थी।

Ola ‘Drive The Driver’ Fund: ओला ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स को बांटे 93 लाख खाने के पैकेट

इसमें ओला ग्रुप के सीईओ भविश अग्रवाल, ओला के कर्मचारी, ओला के निवेशक और साथ ही लोगों द्वारा भी इसके लिए दान इकट्ठा किया गया था। कंपनी ने बताया कि इस फंड का इस्तेमाल करने के लिए पूरे देश में 200 से ज्यादा स्थान चिन्हित किए गए थे।

Ola ‘Drive The Driver’ Fund: ओला ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स को बांटे 93 लाख खाने के पैकेट

इन स्थानों से ही कंपनी ने अपने ड्राइवर पार्टनर्स को जरूरी राशन पहुंचाया था। इसमें चावल, आटा और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराईं थीं। कंपनी द्वारा दिया गया यह राशन चार लोगों के परिवार के लिए दो हफ्तों तक पूरी तरह से पर्याप्त था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola Drive The Driver Fund Helped 55,000 Families Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 25, 2020, 10:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X