Ola Cabs Resume Airport Services: ओला ने 22 हवाई अड्डों पर कैब बुकिंग किया शुरु

घरेलू विमान सेवाओं के शुरू होने के बाद ओला ने 25 मई से देश भर के 22 हवाई अड्डों में कैब सेवाएं शुरू कर दी हैं। ओला सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कैब परिचालन का रही है। ओला ने कहा है कि अब हवाई यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ओला सभी मुख्य हवाई अड्डों से कैब चला रही है।

Ola Cabs Resume Airport Services: ओला ने 22 हवाई अड्डों पर कैब बुकिंग किया शुरु

ओला ने कहा है कि जैसे-जैसे अन्य हवाई अड्डों को भी खोला जाएगा वैसे कंपनी वहां पर भी सेवाएं शुरू करेगी। फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, अमृतसर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोयम्बटूर, देहरादून, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, मदुरै, मैंगलोर, पटना, रायपुर, रांची, वाराणसी और विशाखापत्तनम के हवाई अड्डों पर ओला कैब की सुविधा मिल रही है।

Ola Cabs Resume Airport Services: ओला ने 22 हवाई अड्डों पर कैब बुकिंग किया शुरु

बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में, ओला कार के फ्यूमिगेशन, ड्राइवर-पार्टनर के लिए टेम्परेचर चेक और हर पिक-अप से पहले एक कार ऑडिट करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों को रखा गया है, ताकि कार राइड शुरू करने से पहले ग्राहक पूर्ण रूप से संतुस्ट हो सकें।

Ola Cabs Resume Airport Services: ओला ने 22 हवाई अड्डों पर कैब बुकिंग किया शुरु

इसके अलावा शहरों में भी राइड के दौरान कंपनी ड्राइवरों का नियमित तौर पर शारीरिक जांच कर रही है ताकि संक्रमण से बचा जा सके। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश के बाद 25 मई से घरेलू यात्रिविमान सेवाओं को शुरू कर दिया गया है।

Ola Cabs Resume Airport Services: ओला ने 22 हवाई अड्डों पर कैब बुकिंग किया शुरु

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हो रहे कारोबारी घाटे को कम करने के लिए ओला ने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने की सुचना दी है। कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन के वजह से व्यापार में 95 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसके कारण संचालन जारी रखने में काफी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Ola Cabs Resume Airport Services: ओला ने 22 हवाई अड्डों पर कैब बुकिंग किया शुरु

कंपनी ने बताया कि कोरोना वायरस संकट से भारत सहित दुनिया भर में फैले लाखों कैब चालक और उनके परिवारों की आजीविका प्रभावित हुई है। कंपनी ने कई कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती किया है और खर्चे कम कर संभलने की कोशिश कर रही है।

Ola Cabs Resume Airport Services: ओला ने 22 हवाई अड्डों पर कैब बुकिंग किया शुरु

हाल ही में कैब कंपनी उबर ने भारत में 600 कर्मचारियों की छंटनी की है। उबर ने दुनिया भर में 6,700 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण कैब कंपनियों का कारोबार बंद हो गया है। कई शहरों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी ग्राहक नहीं मिल रहे हैं। संक्रमण के डर से लोग कैब और बसों में सफर करने से बच रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola cabs resumes service in 22 airports across India details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 27, 2020, 10:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X