ओला और उबर गैर कोरोना मरीजों की करेगी मदद, चलाएगी 100 इमरजेंसी कैब

ऑनलाइन कैब कंपनी ओला और उबर ने घोषणा की है कि वे लॉकडाउन के दौरान बैंगलोर में गैर कोरोना मरीजों और इमरजेंसी सेवाओं के लिए 100 कैब प्रदान करेंगी।

ओला और उबर गैर कोरोना मरीजों की करेगी मदद, चलाएगी 100 इमरजेंसी कैब

कैब कंपनियों ने एक बयान में कहा कि इस समय कोविड-19 (COVID-19) संबंधित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, एम्बुलेंस सेवाओं का उपयोग पूरी तरह से COVID-19 रोगियों को अस्पतालों और जांच केंद्रों तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

ओला और उबर गैर कोरोना मरीजों की करेगी मदद, चलाएगी 100 इमरजेंसी कैब

ऐसे में अन्य बीमारी से ग्रसित मरीजों को अस्पताल आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कर्नाटक सरकार ने डायलिसिस, कीमोथेरेपी, अंग प्रत्यारोपण, विकिरण चिकित्सा इत्यादि के लिए मरीजों को एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने के लिए ओला और उबर से समझौता किया है।

ओला और उबर गैर कोरोना मरीजों की करेगी मदद, चलाएगी 100 इमरजेंसी कैब

इन कैब्स की सुविधा लेने के लिए कंपनियों ने इमरजेंसी भी जारी किया गया है। कैब के लिए 9154153917, 9154153918 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। ओला और उबर के ऐप पर भी कैब बुक कराई जा सकती है।

ओला और उबर गैर कोरोना मरीजों की करेगी मदद, चलाएगी 100 इमरजेंसी कैब

हालांकि, कैब कंपनियों ने कहा है कि कैब की सुविधा मरीज को घर से अस्पताल ले जाने और वापस लेन के लिए ही किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी तरह की अन्य सेवा नहीं दी जाएगी। अगर मरीज कोविड-19 पॉजिटिव है या क्वारंटाइन में है तो कैब सेवा प्रदान नहीं की जाएगी।

ओला और उबर गैर कोरोना मरीजों की करेगी मदद, चलाएगी 100 इमरजेंसी कैब

चूंकि कर्नाटक में रिपोर्ट किए गए कुल 175 में से 62 कोविड-19 के मामले बेंगलुरु शहर से आये हैं, इसलिए वर्तमान में यह सेवा केवल शहर में 15 अप्रैल तक उपलब्ध की जा रही है।

ओला और उबर गैर कोरोना मरीजों की करेगी मदद, चलाएगी 100 इमरजेंसी कैब

इस सेवा के लिए शुल्क सामान्य होगा और अतिरिक्त सेवा शुल्क नहीं लिया जाएगा। अतिरिक्त शुल्क की मांग करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ शिकायत उप निदेशक, ईएमआरआई (EMRI) के पास 915415397/18/19 पर दर्ज की जा सकती है।

ओला और उबर गैर कोरोना मरीजों की करेगी मदद, चलाएगी 100 इमरजेंसी कैब

भारत की सबसे बड़ी मोबिलिटी सर्विस ओला ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola and Uber to start emergency cab services in Bengaluru for non-Covid-19 patients. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X