No AC Made Mandatory For Cabs: कैब में एयर कंडीशन बंद होने से परेशान हो रहे यात्री, कर रहे शिकायत

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने सार्वजनिक परिवहन संसाधनों का इस्तेमाल करते समय भी कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। कैब या टैक्सी में यात्रा करते समय एयर कंडीशन का प्रयोग न करने की सलाह दी गई है। वाहन के खिड़कियों को खुला रखने की निर्देश दिया गया है ताकि तजा हवा का प्रवाह बना रहे।

No AC Made Mandatory For Cabs: कैब में एयर कंडीशन बंद होने से परेशान हो रहे यात्री, कर रहे शिकायत

ऐसे में कैब चालक और यात्री बीना एयर कंडीशन के गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। कई कैब यात्रियों ने यात्रा के दौरान एयर कंडीशन चालू रखने की मांग की है, वहीं कैब चालकों ने गर्मी से घुटन की बात कही है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है कैब चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहक यात्रा शुरू करते समय एयर कंडीशन चलाने की मांग करते हैं।

No AC Made Mandatory For Cabs: कैब में एयर कंडीशन बंद होने से परेशान हो रहे यात्री, कर रहे शिकायत

एक तरफ कैब चालकों को सवारी नहीं मिल रही है और उन्हें घंटो बिना राइड के खड़े रहने पड़ता है वहीं कई बुकिंग ऐसी शुरू नहीं करने के कारण कैंसिल हो रही हैं। ओला और उबर जैसी कैब कंपनियों ने ग्राहकों को परेशानी होने पर राइड कैंसिल करने की सुविधा भी दी है।

No AC Made Mandatory For Cabs: कैब में एयर कंडीशन बंद होने से परेशान हो रहे यात्री, कर रहे शिकायत

कैब चालकों ने बताया कि लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी कारोबार को सामन्य होने में काफी समय लगेगा। लोग कैब, टैक्सी और ऑटो में सफर करने से बच रहे हैं। ऐसे में कमाई जाने के डर से हम ग्राहकों की बात हुए एयर कंडीशन चला देते हैं जो बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है।

No AC Made Mandatory For Cabs: कैब में एयर कंडीशन बंद होने से परेशान हो रहे यात्री, कर रहे शिकायत

ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कई शहरों व्यावसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। घरेलू विमान सेवाओं के शुरू होने के बाद ओला ने 25 मई से देश भर के 22 हवाई अड्डों में कैब सेवाएं शुरू कर दी हैं।

No AC Made Mandatory For Cabs: कैब में एयर कंडीशन बंद होने से परेशान हो रहे यात्री, कर रहे शिकायत

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण हो रहे कारोबारी घाटे को कम करने के लिए ओला ने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करने की सुचना दी है। कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन के वजह से व्यापार में 95 प्रतिशत की गिरावट आई है जिसके कारण संचालन जारी रखने में काफी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
No use of air condition made mandatory for cabs and taxis. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 29, 2020, 20:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X