Flight Ticket Sufficient To Cross Borders Say Noida Police: कन्फर्म एयर टिकट पर पार कर सकेंगे बॉर्डर

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है। इस लॉकडाउन में जहां राज्यों में कई तरह की छूट दी गई है, वहीं हाई-वे के द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत होती है। इस पास के बिना दूसरे राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं किया जा सकता है।

Flight Ticket Sufficient To Cross Borders Say Noida Police: कन्फर्म एयर टिकट पर पार कर सकेंगे बॉर्डर

यही नियम दिल्ली की सीमाओं पर ही लागू किया गया है। दिल्ली में ज्यादातर लोग नोएडा और ग्रेटर नोएडा से प्रवेश करते हैं। जिन्हें दिल्ली की सीमा पर ही रोक दिया जाता है। लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने घोषणा की है कि जिन लोगों के पास कन्फर्म एयर टिकट होगा उन्हें पास की जरूरत नहीं होगी।

Flight Ticket Sufficient To Cross Borders Say Noida Police: कन्फर्म एयर टिकट पर पार कर सकेंगे बॉर्डर

यह बयान दिल्ली की गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार को जारी किया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि यह फैसला आगे आने वाले दिनों में यात्री उड़ानों और रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने के मद्देनजर लिया गया है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Flight Ticket Sufficient To Cross Borders Say Noida Police: कन्फर्म एयर टिकट पर पार कर सकेंगे बॉर्डर

आपको बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली-नोएडा को सील किया गया है। सीमा पार करने की इजाजत सिर्फ उन लोगों को है, जो जरूरी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और जिनके पास स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किया गया पास मौजूद है।

Flight Ticket Sufficient To Cross Borders Say Noida Police: कन्फर्म एयर टिकट पर पार कर सकेंगे बॉर्डर

गौरतलब है कि भारत की केंद्र सरकार ने 25 मई से कुछ विशेष रूट्स पर घरेलू उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 1 जून से रेलवे भी कई नई ट्रेने चलाने वाली है, जिनके लिए टिकट बुकिंग की सुविधा ऑनलाइन दी गई है।

Flight Ticket Sufficient To Cross Borders Say Noida Police: कन्फर्म एयर टिकट पर पार कर सकेंगे बॉर्डर

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, कानून एवं व्यवस्था, आशुतोष द्विवेदी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि "सभी पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया गया है कि जिन लोगों में के पास हवाई उड़ान या रेलवे की कन्फर्म टिकट होगी, उन्हें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जाने की अनुमति होगी।"

Flight Ticket Sufficient To Cross Borders Say Noida Police: कन्फर्म एयर टिकट पर पार कर सकेंगे बॉर्डर

आगे उन्होंने कहा कि "इन लोगों को दिल्ली-नोएडा सीमा पार करने के लिए किसी भी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी।" बता दें कि कोरोनोवायरस महामारी के चलते प्रशासन ने अप्रैल में नोएडा-दिल्ली सीमा को कुछ सेवाओं को छोड़कर सभी के लिए सील कर दिया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
No Pass Required To Cross Borders While Carrying Flight Ticket Confirms Noida Police, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 25, 2020, 17:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X