Nissan Note Hybrid Launch Details: निसान नोट के हाइब्रिड वैरिएंट को दिसंबर में किया जाएगा लॉन्च

जहां एक ओर कार निर्माता कंपनी निसान भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च करने वाली है, वहीं दुसरी ओर कंपनी जापानी बाजार में भी अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी अपनी हैचबैक निसान नोट का री-वाइज्ड वर्जन लॉन्च करने वाली है।

Nissan Note Hybrid Launch Details: निसान नोट के हाइब्रिड वैरिएंट को दिसंबर में किया जाएगा लॉन्च

बता दें कि निसान मोटर ने इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी जापानी बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक निसान नोट को हाइब्रिड सिस्टम के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि इस नए वर्जन को इसी साल दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा।

Nissan Note Hybrid Launch Details: निसान नोट के हाइब्रिड वैरिएंट को दिसंबर में किया जाएगा लॉन्च

कंपनी का कहना है कि निसान नोट हाइब्रिड को जापानी बाजार में टोयोटा मोटर कॉर्प और होंडा मोटर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से मार्केट शेयर जीतने के लिए उतारा जाएगा। बता दें कि 8 सालों में निसान नोट का पहला पूर्ण मॉडल परिवर्तित किया जाएगा।

Nissan Note Hybrid Launch Details: निसान नोट के हाइब्रिड वैरिएंट को दिसंबर में किया जाएगा लॉन्च

ऐसा इसलिए क्योंकि निसान एक पुराने लाइनअप को एक फिर से शुरू करना चाहती है। निसान नोट की बात करें तो इस कार में "ई-पॉवर" हाइब्रिड तकनीक इस्तेमाल की जाएगी, जो कार को पॉवर देने वाली बैटरी को चार्ज करने के लिए पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है।

Nissan Note Hybrid Launch Details: निसान नोट के हाइब्रिड वैरिएंट को दिसंबर में किया जाएगा लॉन्च

नए ऑटोनॉमस ड्राइव फ़ंक्शंस से ड्राइवर को कार के नेविगेशन सिस्टम के डेटा का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि निसान का मार्च 2031 तक 340 बिलियन येन यानी करीब 3.25 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड ऑपरेटिंग लॉस हो सकता है।

Nissan Note Hybrid Launch Details: निसान नोट के हाइब्रिड वैरिएंट को दिसंबर में किया जाएगा लॉन्च

इससे बचने के लिए निसान उत्पादन क्षमता और मॉडल संख्या में भी कटौती कर रही है और तीन साल में ऑपरेटिंग एक्सपेंसेज को 300 बिलियन येन से कम करने का लक्ष्य बना रही है। निसान नोट की बात करें तो इस कार को मौजूदा समय में दो इंजन विकल्प में बेचा जा रहा है।

Nissan Note Hybrid Launch Details: निसान नोट के हाइब्रिड वैरिएंट को दिसंबर में किया जाएगा लॉन्च

इन विकल्पों में पहला 1.2-लीटर डीआईडी-एस सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो कि 97 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीसीआई टर्बो-डीजल इंजन है, जो कि 89 बीएचपी की पॉवर और 147 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan To Launch Note Hatchback With Hybrid Technology Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, November 24, 2020, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X