Nissan To Launch Compact Sedan: निसान की यह कार देगी मारुति डिजायर को टक्कर

एक संयुक्त फैसले में, निसान ने भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका के देशों में अगले चार वर्षों के लिए व्यवसाय योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत निसान इन क्षेत्रों में अपने कारोबार को अधिक लाभदायक बनाने पर काम करेगी। कंपनी इन क्षेत्रों में व्यापार के केन्द्रीयकरण स्थानीयकरण पर ध्यान देगी।

Nissan To Launch Compact Sedan: निसान की यह कार देगी मारुति डिजायर को टक्कर

भारत में निसान का कारोबार लाभदायक नहीं रहा है, जिसे सुधारने के लिए कंपनी कुछ मुख्य फैसले लेने वाली है। निसान भारत में अपने सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर निर्यात गुणवत्ता के कारों का उत्पादन को बढ़ावा देना चाहती है।

Nissan To Launch Compact Sedan: निसान की यह कार देगी मारुति डिजायर को टक्कर

कंपनी इन तीन क्षेत्रों में आने वाले कुछ सालों में नई कारों को लॉन्च कर सकती है, जिसमे भारत के लिए भी एक कार को लॉन्च करने की योजना है। जानकारी के अनुसार भारत में कंपनी मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई औरा के मुकाबले में एक नई सेडान कार उतार सकती है।

Nissan To Launch Compact Sedan: निसान की यह कार देगी मारुति डिजायर को टक्कर

इसके अलावा निसान मैगनाइट एसयूवी को भी उतारने की बात कही जा रही है। यह कार हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन को टक्कर दे सकती है। भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका में आठ कारों को श्रृंखला में उतारा जाएगा।

Nissan To Launch Compact Sedan: निसान की यह कार देगी मारुति डिजायर को टक्कर

अफ्रीकी देशों के लिए निसान नवारा को लॉन्च किया जाएगा जो एक फुल साइज पिक-अप एसयूवी होगी। इन क्षेत्रों में कंपनी लगत को कम करने और मुनाफे को बढ़ाते हुए उत्तम गुणवत्ता मानकों को पूरा करते हुए कारों का उत्पादन करेगी।

Nissan To Launch Compact Sedan: निसान की यह कार देगी मारुति डिजायर को टक्कर

स्थानीयकरण नीति के तहत कंपनी केवल 20 प्रतिशत उत्पादों का ही आयत करेगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ सहायक उद्योगों को भी फायदा मिलेगा।

Nissan To Launch Compact Sedan: निसान की यह कार देगी मारुति डिजायर को टक्कर

निसान अपने व्यापारिक भागीदारों जैसे रेनॉल्ट और मित्सुबिशी के साथ बेहतर तालमेल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए काम करेगी। साथ ही इन क्षेत्रों में कारों की बिक्री के लिए एक दूसरे के प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए भी सहमति बनाई जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan to launch compact sedan in India will rival Maruti Dzire details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 26, 2020, 12:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X