निसान पैट्रोल भारत में हो सकती है लॉन्च, इन बड़ी कारों को देगी टक्कर

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निसान इंडिया (Nissan India) भारत में अपनी एसयूवी निसान पैट्रोल को लॉन्च कर सकती है। निसान पैट्रोल को पेट्रोल मॉडल में उतारा जा सकता है।

निसान पैट्रॉल भारत में हो सकती है लॉन्च, इन बड़ी कारों को देगी टक्कर

ऑटो कार की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में इस एसयूवी को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के माध्यम से लाया जा सकता है। देश में इस स्कीम के तहत हर साल 2,500 यूनिट कारों को लाया जा सकता है।

निसान पैट्रॉल भारत में हो सकती है लॉन्च, इन बड़ी कारों को देगी टक्कर

निसान पैट्रोल को 2019 में अपडेट किया गया था। कार के ग्रिल, बम्पर, हेडलाइट, टेललाइट को अपडेट किया गया है। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट और C-आकर का एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट मिलता है।

निसान पैट्रॉल भारत में हो सकती है लॉन्च, इन बड़ी कारों को देगी टक्कर

कार के फ्रंट बम्पर में फॉग लाइट और क्रोम पैनल दिया गया है। कार में क्रोम ओआरवीएम और डोर हैंडल दिए गए हैं। रियर प्रोफाइल की बात करें तो पीछे टेल लाइट में भी C-डिजाइन मिलता है, साथ ही रूफ स्पोइलर भी दिया गया है।

निसान पैट्रॉल भारत में हो सकती है लॉन्च, इन बड़ी कारों को देगी टक्कर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में निसान पैट्रॉल दो इंजन विकल्प- 4.0-लीटर v6 और 5.6 लीटर v8 में उपलब्ध है। 4.0-लीटर v6 इंजन 275 bhp पॉवर और 394 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है जबकि 5.6 लीटर v8 इंजन 400 bhp पॉवर और 560 Nm टॉर्क प्रदान करता है। भारतीय बाजार में निसान पैट्रॉल टोयोटा लैंड क्रूजर, लेक्सस एलएक्स और फोर्ड एंडेवर को टक्कर दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Patrol SUV could be launched in India details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, March 30, 2020, 18:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X