Nissan Note Launched: निसान नोट आल व्हील ड्राइव मॉडल हुई लॉन्च, जानें कब शुरू होगी बिक्री

निसान नोट कॉम्पैक्ट कार को लॉन्च कर दिया गया है, इसके आल व्हील ड्राइव को लाया गया है, पिछले महीने इसके टू व्हील ड्राइव को लाया गया था। निसान नोट में हाइब्रिड ई-पॉवर तकनीक के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गयी है जो ड्राइवर के लिए कंट्रोल व एक्सिलरेशन को बेहतर करती है।

Nissan Note Launched: निसान नोट आल व्हील ड्राइव मॉडल हुई लॉन्च, जानें कब शुरू होगी बिक्री

निसान नोट आल व्हील ड्राइव की बिक्री 2021 के शुरूआत से हो सकती है। निसान नोट एडब्ल्यूडी के इलेक्ट्रिक मोटर को सामने व पीछे में लगाया गया है जो दोनों व्हील को पॉवर डिलीवर करती है। रियर मोटर में बढ़ी आउटपुट की वजह से बेहतरीन दमदार स्टैंडिंग स्टार्ट देने वाली है।

Nissan Note Launched: निसान नोट आल व्हील ड्राइव मॉडल हुई लॉन्च, जानें कब शुरू होगी बिक्री

इसके साथ ही कई तरह के ड्राइविंग कंडीशन जैसे स्नो व भीगे सड़क में अच्छी मिड स्पीड एक्सिलरेशन उपलब्ध कराने वाली है। इसके साथ ही कार की आल व्हील कंट्रोल सही कोर्नारिंग व स्थिर, स्मूथ डीसीलरेशन प्रदान करती है, सभी व्हील्स पर रीजनरेटिव ब्रेकिंग दी गयी है।

Nissan Note Launched: निसान नोट आल व्हील ड्राइव मॉडल हुई लॉन्च, जानें कब शुरू होगी बिक्री

टू व्हील ड्राइव मॉडल की तरफ आल व्हील ड्राइव मॉडल में ई-पॉवर हाइब्रिड तकनीक, पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल बैटरी को चार्ज करने के लिए किया जाता है, जो वाहन को पॉवर प्रदान करता है। नये ऑटोनोमस ड्राइव फंक्शन ड्राईवर को घुमाव में स्लो डाउन करने में मदद करता है।

Nissan Note Launched: निसान नोट आल व्हील ड्राइव मॉडल हुई लॉन्च, जानें कब शुरू होगी बिक्री

जापान में निसान नोट रेनॉल्ट की प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है, यह जापानी बाजार में टोयोटा यारिस व होंडा फिट को टक्कर देने वाली है। बतातें चले कि कंपनी 1 जनवरी 2021 से कीमत में वृद्धि करने की घोषणा की है, निसान और डैटसन की कारें अब 5 प्रतिशत अधिक महंगी मिलेंगी।

Nissan Note Launched: निसान नोट आल व्हील ड्राइव मॉडल हुई लॉन्च, जानें कब शुरू होगी बिक्री

कंपनी ने भारत में निसान मैग्नाईट को इस महीने के शुरुआत में लाया था, निसान मैग्नाईट की डिलीवरी भी शुरू कर दी गयी है। इस वजह से भी मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार हो गयी है, निसान मैग्नाईट के लिए कंपनी को 1.5 लाख पूछताछ आ चुके हैं जो कि लगातार बढ़ रही है।

Nissan Note Launched: निसान नोट आल व्हील ड्राइव मॉडल हुई लॉन्च, जानें कब शुरू होगी बिक्री

निसान मैग्नाईट कंपनी की महत्वपूर्ण मॉडल थी और बुकिंग को देखकर लग रहा है कि इस मॉडल ने भारतीय बाजार में कंपनी को फिर से जिंदा कर दिया है। बतातें चले कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Nissan Note Launched: निसान नोट आल व्हील ड्राइव मॉडल हुई लॉन्च, जानें कब शुरू होगी बिक्री

अधिक से अधिक ग्राहक निसान मैग्नाईट की डिलीवरी नए साल के पहले चाह रहे हैं क्योकि इसके बाद इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में वृद्धि होने वाली है, ऐसे में 31 दिसंबर के पहले बुकिंग और भी बढ़ने के अनुमान है। निसान मैग्नाईट को 4.99 - 9.97 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Note All Wheel Drive Launched. Read in Hindi.
Story first published: Monday, December 28, 2020, 20:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X