Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाइट पर चल रहा है 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड, एमडी ने की पुष्टि

निसान मैग्नाइट कंपनी की नई मॉडल है जिसे 17 दिन में ही 15,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो गयी है, अब कंपनी के एमडी ने बताया है कि इस कार पर 2 - 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी प्रोडक्शन के लिए उन्होंने कमर कस ली है और अगले साल से मास डिलीवरी शुरू हो जायेगी।

Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाइट पर चल रहा है 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड, कंपनी के एमडी ने की पुष्टि

निसान मैग्नाइट की डिलीवरी पहले बैच के ग्राहकों को हाल ही में की गयी थी तथा अब अन्य ग्राहकों को जनवरी 2021 से कारों की डिलीवरी की जानी है। बतातें चले कि कई डीलरशिप ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है और जल्द ही एक साथ बड़ी डिलीवरी देखनें को मिल सकती है।

Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाइट पर चल रहा है 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड, कंपनी के एमडी ने की पुष्टि

निसान मैग्नाइट की मांग को देखते हुए कई डीलरशिप अग्रिम बुकिंग भी करा रहे हैं ताकि पर्याप्त स्टॉक रखा जा सके। कंपनी के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि "ग्राहकों को ध्यान में रखतें उए उनकी सुविधा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।"

Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाइट पर चल रहा है 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड, कंपनी के एमडी ने की पुष्टि

निसान इंडिया ने 'पिक-अप व ड्राप-ऑफ' सर्विस शुरू कर दिया है। कंपनी की निसान 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस देश भर के 1500 शहरों में उपलब्ध है। निसान सर्विस हब के तहत कंपनी बिलिंग, डोरस्टेप कार सर्विस व रिपेयर, पार्ट्स की गारंटी आदि शामिल है।

Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाइट पर चल रहा है 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड, कंपनी के एमडी ने की पुष्टि

कंपनी का दावा है कि यह 29 पैसे/किमी (50,000 किमी) होने वाली है, यह एसयूवी लोवेस्ट-इन-क्लास मेंटेनेंस होने वाली है। निसान मैग्नाईट पर 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी दे रही है, जिसे सामान्य खर्च पर 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाइट पर चल रहा है 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड, कंपनी के एमडी ने की पुष्टि

उन्होंने आगे बताया कि 'हम ग्राहकों से पारंपरिक रूप से संपर्क बनाये हुए हैं लेकिन डिजिटल रूप से भी जुड़े हुए हैं क्योकि डिजिटल ही भविष्य है। मैं ग्राहकों को आश्वस्त करता हूं कि व जब हम तक पहुंचना चाहे, हम उपलब्ध रहेंगे और अपनी तरफ से सब कुछ करेंगे।

Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाइट पर चल रहा है 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड, कंपनी के एमडी ने की पुष्टि

निसान मैग्नाइट का निर्माण 90 प्रतिशत लोकल उपकरण से किया जा रहा है और यह उपकरण भारतीय सप्लाई चेन से मंगाए जा रहे हैं। कंपनी ने भारत में 6000 करोड़ रुपये का निवेश किया है लेकिन अभी मैग्नाईट को लेकर प्रतिबद्धित है।

Nissan Magnite Waiting Period: निसान मैग्नाइट पर चल रहा है 2-3 महीने का वेटिंग पीरियड, कंपनी के एमडी ने की पुष्टि

बतातें चले कि नए साल की शुरुआत से निसान और डैटसन अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। दोनों कंपनियों ने हाल ही में 1 जनवरी 2021 से कीमत में वृद्धि करने की आधिकारिक घोषणा की है। भारत में नए साल से निसान और डैटसन की कारें अब 5 प्रतिशत अधिक महंगी मिलेंगी।

Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnitea Have Waiting Period Of 2-3 Months. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 29, 2020, 10:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X