Top 5 Things Of Nissan Magnite: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर

निसान मैग्नाईट को 2 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाना है, इस नए मॉडल को ढेर सारे फीचर्स व उपकरण, नए इंजन सहित कई नई चीजों के साथ लाया जाना है। इसलिए आज हम आपके लिए निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें लेकर आये हैं।

Nissan Magnite: Top 5 Things To Know: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर, टर्बो पेट्रोल इंजन

1. डिजाईन

निसान मैग्नाईट के डिजाईन की बात करें तो इस दमदार और स्टाइलिश लुक दिया गया है। इसमें सामने बड़ा ओक्टोगोनल bग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, फोग लैंप, ब्लैक क्लैडिंग, सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है। साइड हिस्से में 16 इंच का स्टाइलिश डायमंड कट अलॉय व्हील तथा शार्प क्रीज देखनें को मिलते हैं।

Nissan Magnite: Top 5 Things To Know: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर, टर्बो पेट्रोल इंजन

पीछे हिस्से में रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट, स्किड प्लेट व रिफ्लेक्टर, रूफ पर स्पोइलर तथा एलईडी स्ट्रिप आदि दिया गया है। इसके रूफ को डुअल टोन रंग में रखा गया है तथा ऊपरी हिस्से में सिल्वर रूफ रेल, शार्प फिन एंटीना दिया गया है। साथ ही सभी तरह क्रोम व सिल्वर एक्सेंट देखें जा सकते हैं।

Nissan Magnite: Top 5 Things To Know: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर, टर्बो पेट्रोल इंजन

2. बड़ा इंटीरियर

निसान मैग्नाईट में डैशबोर्ड को ब्लैक रंग में रखा गया है और इसके एसी वेंट्स लैम्बोर्गिनी में दिए वेंट्स जैसे लगते हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। ड्राईवर तरफ हाईट एडजस्टर की सुविधा दी गयी है। फ्रंट सीट अच्छा थाई सपोर्ट व साइड बोल्स्टर प्रदान करता है। इसके सीट को ब्लैकड आउट रखा गया है। पीछे सीट की बात करें तो इसमें हेडरेस्ट दिया गया है, इसमें पर्याप्त हेडरूम दिया गया है।

Nissan Magnite: Top 5 Things To Know: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर, टर्बो पेट्रोल इंजन

3. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

निसान मैग्नाईट में 7 इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें डिजिटल स्पीड रीडआउट सेंटर में दिया गया है और गियर इंडिकेटर उसके नीचे रखा गया है। क्लस्टर आकर्षक लगता है जो कार को प्रीमियम लुक देती है। यह कार के बारें में ढेर सारी जानकारियाँ प्रदान करता है।

Nissan Magnite: Top 5 Things To Know: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर, टर्बो पेट्रोल इंजन

4. इंफोटेनमेंट सिस्टम

इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है, यह एक वायरलेस सुविधा है। इसका टचस्क्रीन बेहद सेंसिटिव और सिस्टम में कोई लैग नहीं है। इस वजह से वौइस् रेकोग्निशन भी सुविधा इसमें मिलती है।

Nissan Magnite: Top 5 Things To Know: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर, टर्बो पेट्रोल इंजन

5. टर्बो-पेट्रोल इंजन

इसका 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 बीएचपी का पॉवर व 160 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें सात स्पीड सीवीटी व पांच स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। पहली बार इस इंजन को कंपनी ला रही है, निसान मैग्नाईट में सबसे पहले उपयोग किया जाएगा।

Nissan Magnite: Top 5 Things To Know: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर, टर्बो पेट्रोल इंजन

निसान मैग्नाईट को भारत में 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। निसान मैग्नाईट की बुकिंग सभी डीलरशिप पर आधिकारिक रूप से शुरू कर दी गयी है, इसे एक्सई (बेस), एक्सएल (मिड), एक्सवी (हाई) तथा एक्सवी (प्रीमियम) वैरिएंट में लाया जाना है। इसे कुल दो इंजन व तीन गियरबॉक्स के साथ लाया जाना है, साथ ही वैकल्पिक एक्सेसरीज पैक भी दिया जाना है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnite: Top 5 Things To Know. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X