Nissan Magnite Spotted: निसान मैग्नाइट टीवीसी शूट के दौरान आई नजर, सामने आई नई जानकारी

कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया अपनी मिड-साइड एसयूवी निसान मैग्नाइट का आने वाली 21 अक्टूबर को ग्लोबल डेब्यू करने वाली है। लेकिन उससे पहले ही इस कार के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। अब इस कार को एक बार फिर सड़कों पर देखा गया है।

Nissan Magnite Spotted: निसान मैग्नाइट टीवीसी शूट के दौरान आई नजर, सामने आई नई जानकारी

लेकिन इस बार कार को टेस्टिंग करते हुए नहीं बल्कि इसके टेलीविजन कमर्शियल की शूटिंग के दौरान देखा गया है। ऑटोकार फोरम द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस निसान मैग्नाइट में सीवीटी की बैजिंग दी गई है, जिसके चलते यह पता चलता है कि मैग्नाइट को दो-पेडल और तीन-पेडल ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा।

Nissan Magnite Spotted: निसान मैग्नाइट टीवीसी शूट के दौरान आई नजर, सामने आई नई जानकारी

इसका मतलब यह है कि निसान मैग्नाइट, रेनॉल्ट और निसान की साझेदारी के बाद पहली कार होगी, जिसमें 1.0-लीटर टीसीई 100 टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह इंजन 100 बीएचपी की पॉवर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

Nissan Magnite Spotted: निसान मैग्नाइट टीवीसी शूट के दौरान आई नजर, सामने आई नई जानकारी

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियर बॉक्स के साथ पेश किया जाएगा, जैसा कि तस्वीरों में सीवीटी की बैजिंग देखी जा सकती है। बता दें कि इस इंजन को इस साल की शुरुआत में 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान रेनॉल्ट के स्टाल पर प्रदर्शित किया गया था।

Nissan Magnite Spotted: निसान मैग्नाइट टीवीसी शूट के दौरान आई नजर, सामने आई नई जानकारी

माना जा रहा है कि इसी इंजन का इस्तेमाल रेनॉल्ट काईगर सब-4-मीटर एसयूवी और रेनॉल्ट की ट्राइबर एमपीवी के लिए भी किया जा सकता है। निसान मैग्नाईट को कंपनी ने ग्लोबल मॉडल जैसा डिजाईन दिया है तथा यह कांसेप्ट मॉडल से मिलती जुलती है।

Nissan Magnite Spotted: निसान मैग्नाइट टीवीसी शूट के दौरान आई नजर, सामने आई नई जानकारी

निसान मैग्नाईट में एल आकार के बड़े एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और स्लिम एलईडी हेडलाइट दिया गये हैं। इसके अलावा क्रोम फिनिश वाला बड़ा ग्रिल और ड्यूल टोन अलॉय व्हील भी दिया गया है। पीछे हिस्से में आकर्षक टेल लाइट दिए गए हैं तथा निसान लोगो को मध्य में रखा गया है।

Nissan Magnite Spotted: निसान मैग्नाइट टीवीसी शूट के दौरान आई नजर, सामने आई नई जानकारी

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड व केबिन स्पेस भरपूर रखा गया है। इसमें सीट व डैशबोर्ड पर हनीकाम्ब प्रिंट और केबिन को डार्क रेड व ब्लैक रंग में रखा गया है। सीट पर डार्क रेड स्टिचिंग दी गई है। निसान मैग्नाईट में 360 डिग्री कैमरा, 8 इंच टच स्क्रीन, कनेक्टिविटी तकनीक, क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnite Spotted During TVC Shoot With CVT Badging Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, October 13, 2020, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X