Nissan Magnite Spied Testing: निसान मैगनाइट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

निसान काफी समय से अपने कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार मैगनाइट की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में यह कार एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी है। निसान मैगनाइट व्हाइट रूफ के साथ डुअल टोन फिनिश में देखी गई है। यह कार निसान किक्स से सस्ती है और कंपनी की सबसे किफायती कार होगी। निसान मैगनाइट का डिजाइन भारतीय ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए जापान में तैयार किया गया है।

Nissan Magnite Spied Testing: निसान मैगनाइट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

रशलेन ने निसान मैगनाइट की तस्वीरें जारी की हैं जिसमे कार की एक्सटीरियर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। कार में डुअल टोन अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, सिल्वर रियर बंपर और व्हाइट रूफ दिया गया है। तस्वीरों से साफ पता चलता है की यह एक प्रोडक्शन मॉडल है और इसकी टेस्टिंग अब अंतिम दौर में है।

Nissan Magnite Spied Testing: निसान मैगनाइट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

इंटीरियर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जाता है ब्लैक और रेड कलर डुअल टोन इंटीरियर मिल सकता है, इसके साथ आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग व्हील और डोर पर सिल्वर फिनिंशिंग भी दी जा सकती है। इस कार का इंटीरियर एक कांसेप्ट कार के जैसा हो सकता है।

Nissan Magnite Spied Testing: निसान मैगनाइट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

इंटीरियर में 8-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जा सकता है। इंटीरियर में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, ऑटोमेटिक एयर कंडीशन सिस्टम भी दिया जा सकता है।

Nissan Magnite Spied Testing: निसान मैगनाइट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

निसान मैगनाइट को दो ट्यून पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जाएगा। पहला इंजन 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जो 70 बीएचपी की पॉवर प्रदान करेगा। दूसरा इंजन 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो 100 बीएचपी पावर उत्पन्न करेगा। टर्बो पेट्रोल इंजन में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

Nissan Magnite Spied Testing: निसान मैगनाइट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

भारत में माइक्रा और सनी सेडान को बंद करने के बाद कंपनी एसयूवी सेगमेंट में संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी ने भारत में बजट रेंज में सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रख दिया है। कोविड-19 महामारी का सामना करते हुए कंपनी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका, भारत और खाड़ी देशों में कंपनी प्रमुखता से वाहनों के विकास और नीतिगत तरीके से व्यापार रणनीति बना रही है।

Nissan Magnite Spied Testing: निसान मैगनाइट टेस्टिंग के दौरान दिखी, अगले साल हो सकती है लाॅन्च

भारत में निसान का कारोबार फायदेमंद नहीं रहा है, जिसे सुधारने के लिए कंपनी कुछ नए फैसले ले रही है। निसान भारत में अपने सहयोगी कंपनियों के साथ मिलकर निर्यात गुणवत्ता के कारों का उत्पादन को बढ़ावा देना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnite spied testing with white roof details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 8, 2020, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X