Nissan Magnite Patent Images: निसान मैग्नाईट की पेटेंट तस्वीरें आई सामने, दिखेगी इतनी शानदार

निसान मैग्नाईट को कंपनी भारत में अगले साल के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है, टीजर जारी किये जाने के बाद से इसे भारत में टेस्ट करते भी देखा जा रहा है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी के भारतीय लाइनअप में किक्स के नीचे रखा जाएगा।

Nissan Magnite Patent Images Revealed: निसान मैग्नाईट की पेटेंट तस्वीरें आई सामने, दिखेगी इतनी शानदार

हाल ही में निसान मैग्नाईट के प्रोडक्शन मॉडल की पेटेंट तस्वीरें सामने आ गयी है, इससे इसके डिजाईन के बारें में बेहतर पता लगाया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने कांसेप्ट मॉडल की तस्वीरें भी साझा की थी। इसके आकर्षक एक्सटीरियर व साफ इंटीरियर डिजाईन को देख कर माना जा सकता है यह युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

Nissan Magnite Patent Images Revealed: निसान मैग्नाईट की पेटेंट तस्वीरें आई सामने, दिखेगी इतनी शानदार

यह डिजाईन दरअसल डैटसन गो-क्रॉस कांसेप्ट से लिया गया है जिसे टोक्यो मोटर शो 2015 में दिखाया गया था। इस कांसेप्ट पर निसान मैग्नाईट एक प्रीमियम कार होने वाली है। इसे सीएमएफ-ए+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

Nissan Magnite Patent Images Revealed: निसान मैग्नाईट की पेटेंट तस्वीरें आई सामने, दिखेगी इतनी शानदार

इस प्लेटफॉर्म पर रेनॉल्ट काइगर पर तैयार किया जाएगा, जिसे वर्तमान में टेस्ट किया जा रहा है। निसान मैग्नाईट कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कार होने वाली है, इसी के साथ ही भारत में कंपनी का भविष्य तय होगा। इसीलिए इसे ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया जाना है।

Nissan Magnite Patent Images Revealed: निसान मैग्नाईट की पेटेंट तस्वीरें आई सामने, दिखेगी इतनी शानदार

निसान मैग्नाईट के इंजन की बात करें तो इसे 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है, जो कि 90 बीएचपी की पॉवर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करेगा। कंपनी मैन्युअल के साथ साथ ऑटोमेटिक का विकल्प दे सकती है। कंपनी ने इसके इंजन के बारें में अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

Nissan Magnite Patent Images Revealed: निसान मैग्नाईट की पेटेंट तस्वीरें आई सामने, दिखेगी इतनी शानदार

भारत में निसान मैग्नाईट को 2021 के शुरुआत में लाया जाना है, कीमत को प्रतिस्पर्धी रखने के लिए इसे लोकलाइज किया जाएगा। इसमें 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टिविटी तकनीक, क्रूज कंट्रोल जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए जायेंगे।

Nissan Magnite Patent Images Revealed: निसान मैग्नाईट की पेटेंट तस्वीरें आई सामने, दिखेगी इतनी शानदार

निसान मैग्नाईट कांसेप्ट के इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड व केबिन स्पेस को देखा जा सकता है। इसमें सीट व डैशबोर्ड पर हनीकाम्ब प्रिंट दिया गया है तथा केबिन को डार्क रेड व ब्लैक रंग में रखा गया है, सीट पर भी डार्क रेड की स्टिचिंग देखी जा सकती है।

Nissan Magnite Patent Images Revealed: निसान मैग्नाईट की पेटेंट तस्वीरें आई सामने, दिखेगी इतनी शानदार

इसके डैशबोर्ड पर 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, उसके नीचे तीन रोटेटिंग बटन और उसके नीचे स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है। इसके फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील को आकर्षक बनाया गया है जिस पर कई कंट्रोल बटन दिए गये हैं।

Image Courtesy: carintelligence

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnite Patent Images Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 14, 2020, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X