Nissan Magnite Maintenance Cost: निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार, मेंटेनेंस खर्च होगा सबसे कम

निसान मैग्नाईट कंपनी की नयी मॉडल है जिसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। निसान ने हाल ही में घोषणा की है कि यह एसयूवी लोवेस्ट-इन-क्लास मेंटेनेंस होने वाली है, कंपनी का दावा है कि यह 29 पैसे/किमी (50,000 किमी) होने वाली है। वहीं कंपनी ने बताया कि मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार हो गयी है।

Nissan Magnite Maintenance Cost: निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार, मेंटेनेंस का खर्च होगा सेगमेंट में सबसे कम

निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार हो गयी है तथा कंपनी को मैग्नाईट के लॉन्च के 15 दिन के भीतर 1,50,000 इंक्वायरी मिल चुकी है। कंपनी ने इसे 4.99 लाख रुपये की स्पेशल कीमत पर लाया गया है, जो कि सिर्फ 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए वैध है, इस वजह से भी शानदार बुकिंग मिल रही है।

Nissan Magnite Maintenance Cost: निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार, मेंटेनेंस का खर्च होगा सेगमेंट में सबसे कम

निसान मैग्नाईट पर 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी दे रही है, जिसे सामान्य खर्च पर 5 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं कई लेबर फ्री सर्विस सभी सर्विस नेटवर्क पर उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने 'निसान मैग्नाईट केयर' नाम से प्रीपेड मेंटेनेंस शुरू किया है।

Nissan Magnite Maintenance Cost: निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार, मेंटेनेंस का खर्च होगा सेगमेंट में सबसे कम

जो ग्राहकों को 22 प्रतिशत तक खर्च बचाने में मदद करती है। यह प्लान दो से पांच साल के लिए उपलब्ध है तथा यह देश भर के निसान सर्विस नेटवर्क में उपलब्ध है। इसमें गोल्ड व सिल्वर पॅकेज का विकल्प दिया गया है। जहां गोल्ड पॅकेज में पीरियडिक मेंटेनेस सर्विस व सिल्वर में बेसिक मेंटेनेंस सर्विस मिलता है।

Nissan Magnite Maintenance Cost: निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार, मेंटेनेंस का खर्च होगा सेगमेंट में सबसे कम

यह मेंटेनेंस प्लान ओनरशिप बदलने के साथ ट्रान्सफर किया जा सकता है। कंपनी ने निसान सर्विस हब या निसान कनेक्ट के माध्यम से निसान सर्विस कास्ट कैल्क्यूलेटर उपलब्द कराया है, इससे ग्राहक सर्विस कास्ट को एडवांस में कैल्क्यूलेट कर सकते हैं, और पहले से ही सर्विस बुक कर सकते हैं।

Nissan Magnite Maintenance Cost: निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार, मेंटेनेंस का खर्च होगा सेगमेंट में सबसे कम

निसान इंडिया ने 'पिक-अप व ड्राप-ऑफ' सर्विस शुरू कर दिया है। कंपनी की निसान 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस देश भर के 1500 शहरों में उपलब्ध है। निसान सर्विस हब के तहत कंपनी बिलिंग, डोरस्टेप कार सर्विस व रिपेयर, पार्ट्स की गारंटी आदि शामिल है।

Nissan Magnite Maintenance Cost: निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार, मेंटेनेंस का खर्च होगा सेगमेंट में सबसे कम

इसके तहत सर्विस स्टाफ टीम प्रोफेशनल होगी और इसमें कई अनुभवी टेक्निशयन शामिल होंगे। जहाँ आजकल सभी चीजें डिजिटल हो चुकी है, ऐसे में निसान सर्विस हब भी ऑनलाइन उपलब्ध है और ग्राहक घर में बैठे हुए ही अपनी अगली कार सर्विस बुक कर सकते हैं।

Nissan Magnite Maintenance Cost: निसान मैग्नाईट की बुकिंग 15,000 के पार, मेंटेनेंस का खर्च होगा सेगमेंट में सबसे कम

दरअसल कंपनी को इस क्षेत्र में पीछे माना जाना चाहता है जिस वजह से यह कदम कंपनी ने उठाया है। कंपनी सर्विस कॉस्ट ट्रांसपेरेंसी को ध्यान में रख रही है, ग्राहकों को सिर्फ अपने वाहन की जानकारी डालना होगा। निसान कॉस्ट कैलकुलेटर ग्राहकों की सर्विस कॉस्ट कीमत दिखाती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan Magnite Bookings Crosses 15,000, Promise of Lowest cost of maintenance. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 19, 2020, 13:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X