Nissan Magnite Launched In India: निसान मैग्नाईट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

निसान मैग्नाईट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 4.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लाया गया है। यह इसकी शुरूआती कीमत है जो कि 31 दिसंबर 2020 तक बुकिंग करने वालों के लिए लागू होगी, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी की डीलरशिप या ऑनलाइन तरीके से 25,000 रुपये देकर बुक की जा सकती है।

Nissan Magnite Launched In India: निसान मैग्नाईट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

निसान मैग्नाईट की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है,। यह अभी डीलरशिप भी पहुंच चुकी है और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो सकती है। इसे चार वैरिएंट के विकल्प में लाया गया है तथा टॉप स्पेक एक्सवी प्रीमियम सीवीटी वैरिएंट के लिए 9.35 लाख रुपये, एक्स-शोरूम रखी गयी है।

Nissan Magnite Launched In India: निसान मैग्नाईट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एक्सई (बेस), एक्सएल (मिड), एक्सवी (हाई) तथा एक्सवी (प्रीमियम) वैरिएंट में लाया गया है। इसके साथ ही टेक पैक के तहत वायरलेस चार्जिंग, एयर प्योरीफायर, एम्बिएंट मूड लाइटिंग, पडल लैम्प व जेबीएल स्पीकर आदि दिया जाएगा। टेक पैक को मिलाकर मैग्नाईट को कुल 20 विकल्प में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Variant XE XL XV XV PREMIUM
1.0 PETROL ₹4,99,000 ₹5,99,000 ₹6,68,000 ₹7,55,000
1.0 TURBO PETROL ₹6,99,000 ₹7,68,000 ₹8,45,000
1.0L TURBO PETROL CTV ₹7,89,000 ₹8,58,000 ₹9,35,000

MOST READ: निसान मैग्नाईट की टॉप 5 चीजें: डिजाईन, इंटीरियर

Nissan Magnite Launched In India: निसान मैग्नाईट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

निसान मैग्नाईट कंपनी की मेड इन इंडिया मॉडल है, इसका उत्पादन भी शुरू हो चुका है। इसे कुल दो इंजन व दो गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। निसान मैग्नाईट के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन तथा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल तथा टर्बो पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया है।

Nissan Magnite Launched In India: निसान मैग्नाईट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

निसान मैग्नाईट के फीचर्स की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट में 16 इंच व्हील, स्किड प्लेट, फंक्शन रूफ रेल, 3.5 इंच एलसीडी क्लस्टर, सभी पॉवर विंडो तथा डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसके साथ ही टॉप वैरिएंट में 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, डीआरएल व फोगलैंप आदि दिया गया है।

Nissan Magnite Launched In India: निसान मैग्नाईट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

इसके इंटीरियर में 8 इंच फ्लोटिंग टच स्क्रीन, 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वौइस् रेकोग्निशन, पुश बटन स्टार्ट, 6 स्पीकर ऑडियो, ऑटोमेटिक एसी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री अराउंड व्यू मोनिटर, टायर प्रेशर मोनिटर आदि देखनें को मिलता है।

Nissan Magnite Launched In India: निसान मैग्नाईट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

निसान मैग्नाईट को 5 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। जहां इसके मोनोटोन कलर ऑप्शन में स्टॉर्म व्हाइट, ओनेक्स ब्लैक, ब्लेड सिल्वर, ब्राउन सैंडस्टोन और फ्लेयर गार्नेट रेड को शामिल किया गया है, वहीं डुअल-टोन कलर ऑप्शन में विविड ब्लू एंड स्टॉर्म व्हाइट, फ्लेयर गार्नेट रेड एंड ओनेक्स ब्लैक और पर्ल व्हाइट एंड ओनेक्स ब्लैक को रखा गया है।

Nissan Magnite Launched In India: निसान मैग्नाईट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

निसान मैग्नाईट भारतीय बाजार में किया सॉनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, मारुति विटारा ब्रेजा व टोयोटा अर्बन क्रूजर को टक्कर देती है। निसान मैग्नाईट की कीमत नए साल से बढ़ने वाली है लेकिन उसके पहले इसे कितनी बुकिंग मिलती है यह देखना दिलचस्प होगा। क्या निसान मैग्नाईट अपनी सेगमेंट में धमाल मचा पाएगी?

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Magnite Launched In India: Price, Booking, Delivery. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X