Nissan RE-Leaf Rescue Car: निसान की यह कार है चलता फिरता पाॅवर हाउस, आपदा मे बचाती है जान

निसान ने आपदा राहत प्रयासों के लिए आरई-लीफ रेस्क्यू इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। यह कार आपदा प्रबंधन के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है और जरूरत पड़ने पर पॉवर ग्रिड के तरह काम में लाई जा सकती है। कंपनी ने इस कार को पूरी तरह इमरजेंसी रिस्पांस वाहन में बदल दिया है जो आपदा के समय कई तरह से उपयोगी साबित हो सकती है।

Nissan RE-Leaf Rescue Car: निसान की यह कार है चलता फिरता पाॅवर हाउस, आपदा मे बचाती है जान

निसान आरई-लीफ 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक कार है जिसे आपदा के क्षेत्र में इमरजेंसी पॉवर सप्लाई के लिए तैयार किया गया है। इस कार में कई मॉडिफिकेशन किये गए हैं। बेहतर व्यू एंगल के लिए कार की सीट को ऊंचा कर दिया गया है ताकि रास्ते में हर एक चीज पूरी तरह दिखाई पड़े।

Nissan RE-Leaf Rescue Car: निसान की यह कार है चलता फिरता पाॅवर हाउस, आपदा मे बचाती है जान

इसके साथ ही कार में गहरे ग्रिप वाले टायर लगाए गए हैं जो खराब सड़क में भी बेहतर ग्रिप प्रदान करते हैं। निसान आरई-लीफ आपदा से प्रभावित इलाके में अन्य कारों के मुकाबले आसानी से चल सकती है।

Nissan RE-Leaf Rescue Car: निसान की यह कार है चलता फिरता पाॅवर हाउस, आपदा मे बचाती है जान

इस कार में आपदा प्रबंधन के लिए लाइट, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, डिस्प्ले यूनिट और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों को लगाया जा सकता है। कार की बैटरी इतनी पॉवरफुल है कि सभी उपकरणों का लोड आसानी से उठा सकती है।

Nissan RE-Leaf Rescue Car: निसान की यह कार है चलता फिरता पाॅवर हाउस, आपदा मे बचाती है जान

इस कार का बैटरी यूनिट एक पेट्रोल जनरेटर की तरह काम करता है। जानकारी के अनुसार आरई-लीफ में 62kWh की बैटरी लगाई गई है जिसकी क्षमता इतनी है की किसी घर में एक सप्ताह के लिए बिजली प्रदान कर सकती।

Nissan RE-Leaf Rescue Car: निसान की यह कार है चलता फिरता पाॅवर हाउस, आपदा मे बचाती है जान

किसी आपदा ग्रस्त इलाके में आरई-लीफ एक इलेक्ट्रिक हैमर, प्रेशर वेंटिलेशन फैन, 10 लीटर पॉट बेली सूप केटल, कार वेंटीलेटर और 100 वाट के एलईडी फ़्लैश लाइट को 24 घंटे तक ऊर्जा प्रदान कर सकता है।

Nissan RE-Leaf Rescue Car: निसान की यह कार है चलता फिरता पाॅवर हाउस, आपदा मे बचाती है जान

कार के बहार वेदरप्रूफ प्लग सॉकेट काम करता है जिसे कार को चार्ज करने के लिए और कार से ऊर्जा लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, निसान आरई-लीफ पहला कांसेप्ट नहीं है, लगभग एक दशक से ऐसी कारों का आपदा प्रबंधन में इस्तेमाल किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan leaf electric car transformed into disaster rescue car for mobile power supply. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 30, 2020, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X