Nissan New Sales & Service Touchpoints: निसान इंडिया ने खोले 50 नए सेल्स व सर्विस टच प्वाइंट्स

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए 50 नए बिक्री और टचप्वाइंट पूरे देश के अलग-अलग शहरों में खोले हैं।

Nissan New Sales & Service Touchpoints: निसान इंडिया ने खोले 50 नए सेल्स व सर्विस टच प्वाइंट्स

कंपनी ने देश भर में 20 नए शोरूमों पर 30 नए सर्विस सेंटरों के साथ-साथ एक एंड-टू-एंड डिजिटल इकोसिस्टम और वर्चुअल शोरूम शुरू किया है। इन नए बिक्री और सर्विस टच प्वाॉइंट के माध्यम से कंपनी भारत में अपने स्थायी विकास की योजना बना रही है।

Nissan New Sales & Service Touchpoints: निसान इंडिया ने खोले 50 नए सेल्स व सर्विस टच प्वाइंट्स

ग्राहकों को इन टच प्वाइंट्स पर पावरट्रेन और फीचर कॉम्बिनेशन की सुविधा दी जाएगी, जिसमें "टेक-पैक" एंड-टू-एंड ई-कॉमर्स बुकिंग से लेकर डिलीवरी और फाइनेंस प्रोसेस भी शामिल है। इसके अलावा यहां पर ग्राहकों के यह एक वर्चुअल टेस्ट-ड्राइव फीचर भी दिया जाएगा।

Nissan New Sales & Service Touchpoints: निसान इंडिया ने खोले 50 नए सेल्स व सर्विस टच प्वाइंट्स

इस फीचर की मदद से ग्राहक को अपनी व्यक्तिगत डिवाइस पर घर से टेस्ट ड्राइव लेने की सुविधा मिलती है। इस इंटरैक्टिव अनुभव में ग्राहक को वर्चुअल सेल्स कंसलटेंट के साथ सड़क पर वाहन के टेस्ट ड्राइव पर होने का फर्स्ट-हैंड एक्सपीरियंस मिलता है।

Nissan New Sales & Service Touchpoints: निसान इंडिया ने खोले 50 नए सेल्स व सर्विस टच प्वाइंट्स

निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष सिनान ओज़ोकोक ने इस बारे में कहा कि "निसान इंडिया का ध्यान कस्टमर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने है। इसके लिए कंपनी ग्राहकों को बिना किसी परेशानी वाले इन कंपनी-ओन्ड प्लेटफॉर्म की सुविधा दे रही है।"

Nissan New Sales & Service Touchpoints: निसान इंडिया ने खोले 50 नए सेल्स व सर्विस टच प्वाइंट्स

बता दें कि इन दिनों निसान इंडिया अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को लेकर काफी चर्चा में है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि कंपनी इस कार को आने वाली 2 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है।

Nissan New Sales & Service Touchpoints: निसान इंडिया ने खोले 50 नए सेल्स व सर्विस टच प्वाइंट्स

इसी दिन कंपनी इस कार की कीमत का भी खुलासा करेगी। कंपनी का कहना है कि निसान मैग्नाइट को खास शुरुआती कीमत और ढेर सारे ऑफर्स के साथ उतारा जाएगा। यह कंपनी की ग्लोबल मॉडल है, जिसे सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद अन्य देशों में उतारा जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan India Started 50 New Sales And Service Touchpoints Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 27, 2020, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X