Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

कार निर्माता कंपनी निसान इंडिया ने अपनी सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट को हाल ही भारतीय बाजार में उतारा है। इस एसयूवी को कंपनी ने 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है, हालांकि कंपनी 1 जनवरी 2021 से इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी करेगी।

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

आपको बता दें कि यह एसयूवी भारत की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसी के चलते इस एसयूवी को बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और कुछ शहरों में इस एसयूवी की इतनी बुकिंग हुई है कि 9 माह का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

लेकिन ताजा जानकारी की माने तो इस एसयूवी को सिर्फ भारतीय बाजार तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा। कंपनी की माने तो भारत में ही बनी हुई निसान मैग्नाइट विदेशी बाजारों के लिए निर्यात की जाएगी।

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

हाल ही में ईटी ऑटो को दिए अपने एक बयान में निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, राकेश श्रीवास्तव ने निसान मैग्नाइट के निर्यात और कंपनी की आगामी कार के बारे में जानकारी दी है।

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

जब भारत की मैग्नाइट को अन्य बाजारों में निर्यात करने के बारे में पूछा गया तो श्रीवास्तव ने कहा कि "जापानी कंपनी निसान मैग्नाइट के माध्यम से निर्यात बाजार के लिए अंतर्राषट्रीय स्तर पर अवसर तलाशने की कोशिश कर रही है।"

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

इसके आगे उन्होंने कहा कि "हम इस बात को स्वीकार करते हैं कि कोविड -19 के बाद और भारत व विश्व स्तर पर लगाए गए लॉकडाउन के प्रतिबंधों के कारण 2020 में निर्यात का आंकड़ा काफी नीचे गिर गया है।"

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

उन्होंने कहा कि "इसके चलते कंपनी को सप्लाई चेन के मामले में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। हाल के महीनों में कुछ हद तक आपूर्ति श्रृंखला को बहाल किया गया है और पहली प्राथमिकता घरेलू आपूर्ति है।

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

श्रीवास्तव ने कहा कि "निसान विभिन्न बाजारों की आवश्यकताओं को समझने के लिए दुनिया भर में अपने डीलरशिप के साथ बातचीत कर रही है। निसान जल्द ही मैग्नाइट के निर्यात के बारे में जानकारी देगी।"

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

बता दें कि ताजा जानकारी के अनुसार निसान मैग्नाइट की देश भर में 15,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो चुकी हैं। नई निसान मैग्नाइट एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट या आधिकारिक डीलरशिप से बुक कराया जा सकता है।

Nissan Magnite Export Plan: भारत में बनी निसान मैग्नाइट की विदेशी बाजारों में होगी बिक्री, जानें

बता दें कि हाल ही में निसान ने 'पिक-अप व ड्राप-ऑफ' सर्विस शुरू की है। कंपनी की निसान 24/7 रोडसाइड असिस्टेंस देश भर के 1500 शहरों में उपलब्ध है। निसान सर्विस हब के तहत कंपनी कई सुविधाएं दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan India Planning To Export Made In India Magnite To Overseas Market Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 30, 2020, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X