Nissan India Launches Virtual Showroom: निसान इंडिया ने की वर्चुअल शोरुम की शुरुआत

निसान इंडिया ने अपनी कारों की बिक्री और सर्विस के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत कर दी है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत ग्राहक घर बैठे ही शोरूम में कार खरीदने का अनुभव कर सकेंगे। कंपनी ने निसान और डैटसन के सभी कारों को बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध किया है। निसान की नई किक्स कार भी ऑनलाइन उपलब्ध है और इसकी बुकिंग की जा सकती है।

Nissan India Launches Virtual Showroom: निसान इंडिया ने की वर्चुअल शोरुम की शुरुआत, घर बैठे खरीदें कार

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कार के खरीद से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन ही पूरा किया जा सकेगा। ग्राहक कार को बुक करने के साथ फाइनेंस स्कीम के लिए भी आवेदन दे सकते हैं। ग्राहकों से कार की कीमत का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा। इसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट जैसे कई विकल्प शामिल होंगे।

Nissan India Launches Virtual Showroom: निसान इंडिया ने की वर्चुअल शोरुम की शुरुआत, घर बैठे खरीदें कार

ग्राहक निसान की वेबसाइट पर जाकर वैरिएंट, रंग विकल्प और इंजन विकल्प के अनुसार कार खरीद सकते हैं। निसान और डैटसन की कारों से संबंधित सभी फीचर्स की जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध की गई है।

Nissan India Launches Virtual Showroom: निसान इंडिया ने की वर्चुअल शोरुम की शुरुआत, घर बैठे खरीदें कार

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में कई इलाकों में शोरूम अब भी बंद हैं। जबकि ग्रीन और ऑरेंज जोन में शोरूम खोले जा रहे हैं। मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा, टोयोटा और कई अन्य कंपनियों ने भी अपने प्लांट और शोरूम को खोलना शुरू कर दिया है।

Nissan India Launches Virtual Showroom: निसान इंडिया ने की वर्चुअल शोरुम की शुरुआत, घर बैठे खरीदें कार

शोरूम का संचालन शुरू होने के बाद मारुति को नई विटारा ब्रेजा के लिए 25,000 और इग्निस के लिए 5,000 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है। वहीं हुंडई को मई में अब तक 2,500 कारों की बुकिंग मिली है।

Nissan India Launches Virtual Showroom: निसान इंडिया ने की वर्चुअल शोरुम की शुरुआत, घर बैठे खरीदें कार

निसान किक्स बीएस6 एसयूवी को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया है। इस कार को कई अपडेट, नए फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है, इस मिड साइज एसयूवी की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Nissan India Launches Virtual Showroom: निसान इंडिया ने की वर्चुअल शोरुम की शुरुआत, घर बैठे खरीदें कार

निसान किक्स बीएस6 को सात वैरिएंट में लाया गया है, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 14.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। निसान इंडिया ने कारों की खरीद पर ग्राहकों के लिए कई नए कार फाइनेंस स्कीम की भी शुरुआत की है। इसमें पेपरलेस कार लोन भुगतान, वेतनभोगी और महिला कार लोन आवेदकों के लिए विशेष ऑफर, स्व-रोजगार, सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों, पुलिस और कृषि क्षेत्र में काम कर रहे ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan India launches virtual showroom and online purchase platform. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 21, 2020, 13:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X