Nissan India Launches New Finance Schemes: निसान की कार खरीदें और पाएं आकर्षक फाइनेंस ऑफर

निसान इंडिया ने कारों की खरीद पर ग्राहकों के लिए कई नए कार फाइनेंस स्कीम की शुरुआत की है। फाइनेंस स्कीम के लिए कंपनी ने विभिन्न वित्तीय संस्थानों के साथ भागीदारी की है और अब भारत में ग्राहकों की जरूरतों के लिए उपयुक्त कई योजनाओं की पेशकश कर रही है। इसमें पेपरलेस कार लोन भुगतान, वेतनभोगी और महिला कार लोन आवेदकों के लिए विशेष ऑफर, स्व-रोजगार, सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों, पुलिस और कृषि क्षेत्र में काम कर रहे ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर शामिल हैं।

Nissan India Launches New Finance Schemes: निसान की कार खरीदें और पाएं आकर्षक फाइनेंस ऑफर

कोरोना वायरस से उत्पन्न आर्थिक संकट और लॉकडाउन के दौरान कार की खरीद को आसान बनाने के लिए कंपनी ने कई फाइनेंस स्कीम को लॉन्च किया है। लॉकडाउन में कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। इसको देखते हुए कंपनी ने 'जॉब लॉस प्रोटेक्शन' स्कीम लॉन्च किया है।

Nissan India Launches New Finance Schemes: निसान की कार खरीदें और पाएं आकर्षक फाइनेंस ऑफर

इस स्कीम के तहत रोजगार जाने पर या बीमार पड़ने पर कंपनी कार लोन ईएमआई पर विशेष छूट प्रदान कर सकती है। कंपनी ने 'बाय नाउ एंड पे लेटर' ऑफर भी शुरू किया है जिसके तहत ग्राहक जनवरी 2021 से ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।

Nissan India Launches New Finance Schemes: निसान की कार खरीदें और पाएं आकर्षक फाइनेंस ऑफर

इसके अलावा कंपनी ने 'जीरो मायल कार' ऑफर शुरुआत की है। इसमें कंपनी ग्राहकों को पुरानी कार में बेहतर रिटर्न पॉलिसी उपलब्ध कराएगी। निसान इंडिया ने मौजूदा COVID-19 स्थिति के मद्देनजर अपने ग्राहकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पिक-अप और ड्रॉप सेवा शुरू करने की भी घोषणा की है। कंपनी एंड-टू-एंड हाइजेनिक पिक-अप एंड ड्रॉप समाधान की पेशकश कर रही है।

Nissan India Launches New Finance Schemes: निसान की कार खरीदें और पाएं आकर्षक फाइनेंस ऑफर

इस सेवा में वाहन के सभी टचपॉइंट जैसे दरवाजे के हैंडल और गियरस्टिक के लिए एक मानक स्वच्छता प्रक्रिया शामिल है। शोरूम से डिलीवरी तक वाहनों को सैनिटाइज करने के साथ पूर्ण स्वच्छता नियमों का पालन किया जाएगा।

Nissan India Launches New Finance Schemes: निसान की कार खरीदें और पाएं आकर्षक फाइनेंस ऑफर

हाल ही में निसान इंडिया ने अपने चार कारों को भारत में बंद कर दिया है। इनमे एसयूवी निसान टेरेनो के साथ माइक्रा, माइक्रा एक्टिव और सनी शामिल है। निसान इंडिया ने चेन्नई स्थित संयंत्र में 4 मई से उत्पादन शुरू कर दिया है।

Nissan India Launches New Finance Schemes: निसान की कार खरीदें और पाएं आकर्षक फाइनेंस ऑफर

कंपनी सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में अपने डीलरशिप खोल रही है। इन डीलरशिप में ही कंपनी नए वाहनों को भेज रही है। इसके अलावा निसान का गुड़गांव स्थित मार्केटिंग और सेल्स डिपार्टमेंट भी खोल दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan India launches new car finance schemes details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 18:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X